ससुराल में फंदे से लटका मिला युवक का शव
परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका विवाद के कारण ससुराल नहीं जाना चाहती थी पत्नी लड़की के घर वालों के केस करने पर सभी गये थे जेल सुलह-समझौते के बाद हुए थे बाहर मारगोमुंडा : थाना क्षेत्र के नावाडीह-भोडाडाबर में शुक्रवार की रात को रहस्यमय ढंग से 32 वर्षीय युवक लुथु हेंब्रम की मौत हो […]
परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
विवाद के कारण ससुराल नहीं जाना चाहती थी पत्नी
लड़की के घर वालों के केस करने पर सभी गये थे जेल
सुलह-समझौते के बाद हुए थे बाहर
मारगोमुंडा : थाना क्षेत्र के नावाडीह-भोडाडाबर में शुक्रवार की रात को रहस्यमय ढंग से 32 वर्षीय युवक लुथु हेंब्रम की मौत हो गयी. युवक का शव फांसी से लटकता हुआ मिला. डंगरा गांव का रहने वाला लुथु अपने ससुराल गया हुआ था. ससुराल में ही उसका फंदे से लटका शव मिला. युवक के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए थाना में आवेदन दिया है. मृतक की मां सुरजमुनी बास्की ने पुलिस को आवेदन देकर बताया कि लुथु की शादी छह वर्ष पूर्व सुमोली मरांडी से हुई थी. शादी के कुछ महीने के बाद से ही दोनों परिवार में विवाद चल रहा था. लड़की ससुराल में रहना नहीं चाहती थी और मायके में ही थी.
उन्होंने बताया कि पहले भी लड़की वालों ने उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. जिसमें वे लोग जेल भी गये थे. इधर सुलह के बाद उसका बेटा 19 जुलाई को ससुराल गया था. उसी दिन ससुराल में उसकी लड़ाई हो गयी. आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने षडयंत्र के तहत बेटे की हत्या कर शव फंदे में लटका दिया. मामले में चार लोगों पर आरोप लगाया है. पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया है. उपप्रमुख डुगु टुडू ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अगर मृतक के परिजनों को इंसाफ नहीं मिला तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
कहते हैं थाना प्रभारी
यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. मृतक के परिजन ने अब तक लिखित सूचना थाना को नहीं दी है.
असीन कमल टोपनो, थाना प्रभारी