मामले के अनुसंधान के लिए विशेष टीम गठित : डीआइजी
नगर थाना पहुंचकर मृतक परिजनों से ली जानकारी देवघर : संताल प्रक्षेत्र के डीआइजी अखिलेश झा देर शाम करीब 07:30 बजे नगर थाना पहुंचे. एसपी ए विजयालक्ष्मी सहित एसडीपीओ व इंस्पेक्टर से घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की. इसके बाद मृतक नीमा चंद मिश्रा के भाई मुन्ना मिश्रा व जुगनू मिश्रा को बुलवाकर नगर […]
नगर थाना पहुंचकर मृतक परिजनों से ली जानकारी
देवघर : संताल प्रक्षेत्र के डीआइजी अखिलेश झा देर शाम करीब 07:30 बजे नगर थाना पहुंचे. एसपी ए विजयालक्ष्मी सहित एसडीपीओ व इंस्पेक्टर से घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की. इसके बाद मृतक नीमा चंद मिश्रा के भाई मुन्ना मिश्रा व जुगनू मिश्रा को बुलवाकर नगर थाना प्रभारी के कक्ष में घटना के बारे में जानकारी ली. इस दौरान मृतक के दोनों भाइयों से डीआइजी ने करीब आधे घंटे तक पूछताछ किया. इसके बाद डीआइजी ने कांड को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर डीआइजी ने बताया कि सुबह-सुबह एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी.
मामले के अनुसंधान के लिये विशेष टीम गठित की गयी है, जिसमें करीब आधे दर्जन पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं. मामले को शीघ्र तह तक पहुंचाने के लिये पुलिस-पदाधिकारी जांच-पड़ताल में लगे हैं. वरीय स्तर पर भी पूरी मॉनिटरिंग चल रही है. शीघ्र कांड का पर्दाफाश होगा और अपराधी पकड़े जायेंगे.