परिजनों ने कहा : धोखे में आशीष की जगह उसके बीमार चाचा को मार दी गोली

देवघर : घटना के बाद से ही आशीष मिश्रा के घर पर पुलिस का कड़ा पहरा लगा दिया गया है. परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी है कि आशीष आरोपितों के टारगेट में है. मंगलवार को आदर्श झा समेत राजन राजपूत व संदीप तुरी समेत अन्य ने मिलकर आशीष को गोली मारकर घायल कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2017 5:22 AM

देवघर : घटना के बाद से ही आशीष मिश्रा के घर पर पुलिस का कड़ा पहरा लगा दिया गया है. परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी है कि आशीष आरोपितों के टारगेट में है. मंगलवार को आदर्श झा समेत राजन राजपूत व संदीप तुरी समेत अन्य ने मिलकर आशीष को गोली मारकर घायल कर दिया था. उस कांड में आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार भी नहीं कर सकी कि तीसरे दिन आरोपित उसके घर पर चढ़ गये. आशीष को सोया समझकर उसके बीमार चाचा की हत्या कर दी. घटना के बाद से ही आशीष के घर पर नगर थाना के एएसआइ सुबोध राम समेत सशस्त्र बलों की ड्यूटी लगा दी गयी.

Next Article

Exit mobile version