कांवरियों का सामान छूटा ऑटो पर, ले भागा चालक
देवघर : ऑटो पर नगदी रुपया, मोबाइल सहित ओड़िसा के तीन कांवरियों का सामान छूट गया, इसके बाद चालक लेकर भाग गया. इस संबंध में ओड़िसा के अनगूल निवासी कांवरिया अनिय कुमार राउत सहित देवगढ़ के राजेंद्र प्रधान व मृत्युंजय प्रधान शिकायत देने नगर थाना पहुंचे. पुलिस को उनलोगों ने बताया कि थैला में रखा […]
देवघर : ऑटो पर नगदी रुपया, मोबाइल सहित ओड़िसा के तीन कांवरियों का सामान छूट गया, इसके बाद चालक लेकर भाग गया. इस संबंध में ओड़िसा के अनगूल निवासी कांवरिया अनिय कुमार राउत सहित देवगढ़ के राजेंद्र प्रधान व मृत्युंजय प्रधान शिकायत देने नगर थाना पहुंचे. पुलिस को उनलोगों ने बताया कि थैला में रखा नगदी 30,000 रुपया सहित मोबाइल, कागजात व कपड़ा अज्ञात ऑटो पर छूट गया. इसके बाद उक्त ऑटो चालक उक्त सामान लेकर फरार हो गया. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.