अगर आप श्रावणी मेले के दौरान बाबा बैद्यनाथ मंदिर का दर्शन करना चाहते हैं लेकिन व्यस्तता के बीच समय नहीं निकाल पा रहे हैं, तो हमारे फेसबुक पेज व प्रभात खबर डॉट काम में आकर हर रोज शाम साढ़े सात बजे देवघर मंदिर के महाआरती का लाइव देख सकते हैं. बाबाधाम देवघर में शाम होते ही माहौल भक्तिमय हो जाता है.
महाआरती में घंटी, शंख, ढोल की आवाज और पूजा अर्चना में उपयोग होने वाले धूप, दीया, पुष्प और अगरबत्ती ऐसे माहौल को गढ़ती है, जिसे देख आप स्वत : प्राचीन परंपरा से जुड़ जाते हैं. शाम के वक्त महाआरती का आयोजन होता है. इस भक्तिमय माहौल के बीच प्रभात खबर डॉट कॉम लगातार बाबा बैद्यनाथ धाम की महाआरती का सीधा प्रसारण कर रहा है.
तीसरी सोमवारी : बाबा धाम पहुंचे 2.50 लाख कांवरिया, 30 हजार ने बरहेट शिवगाधी में किया जलार्पण
श्रावणी मेला की तीसरी सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में भारी भीड़ उमड़ी है. तकरीबन ढाई से तीन लाख कांवरिया बाबा धाम पहुंच चुके हैं. सभी कतारबद्ध होकर अरघा प्रणाली से जलार्पण कर रहे हैं. कांवरियों की कतार तकरीबन 10 से 15 किलोमीटर लंबी हो गयी है. विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीसी राहुल कुमार सिन्हा, डीआइजी अखिलेश झा, आइजी अभियान आशीष बत्रा, एसपी ए विजयलक्ष्मी ने खुद सुरक्षा की कमान संभाल रखी है.
सभी बड़े अधिकारी बाबा मंदिर से लेकर कतार के अंतिम छोर तक नजर बनाये हुए हैं. भीड़ को कैसे नियंत्रित करना है, इसकी मॉनिटरिंग भी यही लोग कर रहे हैं. बाबा मंदिर से लेकर हर उस जगह तक, जहां तक कांवरियों की लाइन लगी है, जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इन सभी कैमरे को कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है. कंट्रोल रूम में एक बड़ी टीम है, जो लगातार इसकी निगरानी कर रही है और पूरी व्यवस्था की पल-पल की जानकारी अपने अधिकारियों को दे रही है.