देवघर : श्रावण मास में देवघर पहुंचने वाले कांवरिया अपने साथ भगवान शिव के प्रति असीम श्रद्धा के साथ पहुंचते हैं. सुल्तानगंज से देवघर तक श्रावणी मास में अद्भुत नजारा रहता है. यह विहंगम दृश्य पूरे इलाके में भक्तिमय माहौल बनाता है. आज पटना से आये कांवरियों का एक दल 108 फीट लंबी कांवर के साथ पहुंचा. 108 फीट लंबी इस कांवर बाबा भोलेनाथ के चित्रों से सजा था. कांवरिया उत्साह के साथ बोलबम के नारे लगा रहे थे. श्रावणी मेले में इससे पहले 52 फीट व 54 फीट का कांवर लेकर कांवरिया बाबाधाम पहुंच चुके हैं.
पटनासिटी से लगभग 450 कांवरियों का जत्था बुधवार को गंगा जल भर कर बाबाधाम प्रस्थान किये थे.अद्भुत आस्था लिये 450 कांवरियों का जत्था 54 फीट का कांवर लेकर बाबा दुअरिया महज 54 घंटे में पहुंचे थे. श्री श्री विशाल शिवधारी कांवर संघ के कांवरियों ने बताया कि 54 फीट के कांवर का वजन 1500 से 2000 किलो का था. इस कांवर में 6 कलश थे. जिसको एक साथ नौ कांवरिया कंधा देते है. सभी कांवरिया बारी-बारी से कांवर को कंधा लगाते हुए आगे बढ़ते है.संघ के प्रमुख विनोद कुमार ने बताया कि पटनासिटी के बड़ी दुर्गा मंदिर से वर्ष 2008 में पहली बार विशाल कांवर निकाला गया था. जो अब तक जारी है.