23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सावन की तीसरी सोमवारी पर उमड़े भक्त: शहरवासियों ने की सेवा, कांवरियों का बढ़ाया उत्साह

देवघर : श्रावणी मेला की तीसरी सोमवारी को रूट लाइन स्थित टेल प्वाइंट नंदन पहाड़ से लेकर चमारडीह के बीच चंदाजोरी , सिंघवा, गोपालपुर आदि गांव के ग्रामीणों ने सुबह होने के साथ ही नींबू पानी व शुद्ध जल पिला कर लोगों की भरपूर सेवा की. सेवा करने वालों में रेशमी, दुर्गा, साक्षी, रानी व […]

देवघर : श्रावणी मेला की तीसरी सोमवारी को रूट लाइन स्थित टेल प्वाइंट नंदन पहाड़ से लेकर चमारडीह के बीच चंदाजोरी , सिंघवा, गोपालपुर आदि गांव के ग्रामीणों ने सुबह होने के साथ ही नींबू पानी व शुद्ध जल पिला कर लोगों की भरपूर सेवा की. सेवा करने वालों में रेशमी, दुर्गा, साक्षी, रानी व महिलाएं शामिल थी.

एनएसएस के छात्रों ने किया कांवरियों को कतारबद्ध: एएस महाविद्यालय देवघर के 75 एनएसएस कार्यकर्ता वॉलिंटियर के रूप में कांवरियों की सेवा में जुटे हैं. टीम में राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में अंकित बरनवाल, अनामिका, कल्पना, वर्षा, मधु, पूर्णिमा, दिलीप, देवेंद्र, पंकज, सोनू, कुंदन, विपिन, नरेंद्र, श्वेता सहित दर्जनों स्वंयसेवक शामिल थे. भाजयुमो कार्यकर्ताअों ने कांवरियों को बांटे फल:भाजयुमो कार्यकर्ताअों ने जिलाध्यक्ष अभय आनंद झा की अगुवाई में कांवरियों की सेवा की. कार्यकर्ताअों ने नंदन पहाड़ से कुमैठा के बीच फल व पानी का वितरण किया. सेवा करने वालों में हरि सिंह, राजन सिंह, अभिजीत सिंह, विकास चौधरी, निर्मल मिश्रा, श्रीश भार्गव, मनीष सिंह, मंतोष सिंह, पंकज यादव, विवेक दूबे, सुनील, सुलन सिंह, धनराज सिंह, कोशल सिंह, उज्ज्वल, अमन गुप्ता, राजा, नीलेश आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. युवा जदयू ने पिलायी शरबत: युवा जदयू ने रूट लाइन में कांवरियों की सेवा की व नींबू शरबत व पेयजल दिया. साथ कार्यकर्ताओं ने ही फल वितरण भी किया. इस अवसर पर सुमन पंडित, सुरेश कुमार वर्मा, शिव कुमार ठाकुर, मुकेश यादव, संजय यादव, जितेंद्र पंडित आदि थे.

नगर भाजपा ने की कांवरियों की सेवा: नगर भाजपा द्वारा रुट लाइनिंग में रात भर कांवरियों की सेवा की गयी. कांवरियों के बीच फल व शरबत का वितरण किया गया. इस मौके पर नगर अध्यक्ष सोनाधारी झा, नगर उपाध्यक्ष सचिन सुल्तानिंया, सागर झा, अमृत मिश्रा, आशीष, संदी चौरसिया आदि थे.

सिंघवा वासियों ने भी सेवा: सिंघवा मोड़ के समीप मुहल्लेवासियों ने कांवरियों को शरबत व पानी पिलाकर सेवा की. सेवा करने वालों में मुकेश, अमर पासवान, मुस्कान कुमारी, मीरा देवी, संजय चौधरी, अंश राज, महेश्वर चौधरी समेत बुजुर्ग सोनिया देवी भी शामिल थे. नंदी नगर वासियों ने की सेवा: श्रावणी की दूसरी सोमवारी को उमड़ी कांवरियों की भारी भीड़ की सेवा में नंदन पहाड़ स्थित नंदी नगर के लोग भी आगे आये. लोगों ने कांवरियों को नींबू शरबत व शुद्ध जल पिलाये. सेवा करने वालों में धर्मेंद्र सिंह, दिलीप राय, भूषण ठाकुर आदि शामिल थे.

कालीबाड़ी मुहल्ला की बच्चियों ने की सेवा: बेलाबगान स्थित कालीबाड़ी मुहल्ला के लोगों ने कांवरियों की जमकर सेवा की. मुहल्लेवासियों ने कांवरियों को शरबत व चाय पिलायी. सेवा करने वालों में शिवानी, अभिषेक, रचना, सौम्या, दिव्या, बावना, राकेश, रत्नेश, छोटू, आपना, मानसी, आर्यन, अभिजीत उर्फ डब्लु आदि शामिल थे. राजद के सेवा शिविर में कांवरियों की सेवा: देवघर. मासव्यापी श्रावणी मेले के तहत टावर चौक पर राजद की अोर से कांवरियों की सेवा की जा रही है. शिविर में कांवरियों को मेडिकल सुविधा, गरम पानी, नींबू-पानी आदि की सुविधा के अलावा बिछुड़े कांवरियों को मिलाने का काम किया जा रहा है. अब तक 350 कांवरियों को उनके परिजनों से मिलाया गया. सेवा करने वालो में पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, रंजन महथा, श्यामाकांत झा, पूर्व प्रदेश सचिव मुरारी यादव, रवि दास, मुरली देवी, मो जमीर, श्रीकांत यादव, चक्रधर रमानी, चंकू पंडित द्वारा लगातार सेवा जारी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel