ePaper

स्कूलों में नक्सली के नाम से पोस्टरबाजी शिक्षकों से मांगी पांच-पांच लाख रंगदारी

25 Jul, 2017 10:10 am
विज्ञापन
स्कूलों में नक्सली के नाम से पोस्टरबाजी शिक्षकों से मांगी पांच-पांच लाख रंगदारी

जसीडीह/देवीपुर: जसीडीह थाना क्षेत्र के दो व देवीपुर के एक स्कूल में नक्सली के नाम पर पोस्टबाजी कर स्कूल के शिक्षकों से पांच-पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. रंगदारी नहीं देने पर बुधवार को बम से स्कूल उड़ा देने की धमकी भी दी गयी है. इससे स्कूलों के शिक्षक सहित ग्रामीण व बच्चों […]

विज्ञापन
जसीडीह/देवीपुर: जसीडीह थाना क्षेत्र के दो व देवीपुर के एक स्कूल में नक्सली के नाम पर पोस्टबाजी कर स्कूल के शिक्षकों से पांच-पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. रंगदारी नहीं देने पर बुधवार को बम से स्कूल उड़ा देने की धमकी भी दी गयी है. इससे स्कूलों के शिक्षक सहित ग्रामीण व बच्चों में दहशत है. घटना की जानकारी जसीडीह पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ने पोस्टर को उखाड़ कर अपने साथ ले गयी. मामले की लिखित शिकायत तीनों स्कूलों के शिक्षकों ने जसीडीह व देवीपुर थाना में की है तथा कार्रवाई की मांग की है. साथ ही शिक्षकों ने विभाग को भी घटना की सूचना दी है.

थाना में दिये आवेदन के अनुसार, जसीडीह थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोंकहराजोरी व प्राथमिक विद्यालय बजरमरूआ तथा देवीपुर थाना क्षेत्र के पिपरबदिया स्कूल में पोस्टर चिपकाया गया था. इस क्रम में गांव के कुछ लोगों ने बताया कि रविवार की दोपहर को एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार होकर आये और स्कूल के सामने मोटरसाइकिल खड़ी की.

इस दौरान मोटरसाइकिल से एक बच्चा उतरकर विद्यालय में पोस्टर चिपकाया और फिर गाड़ी में सवार होकर सभी भाग निकले. इसके बाद ग्रामीणों ने सोमवार को इसकी जानकारी विद्यालय के शिक्षकों को दी. सुबह शिक्षक स्कूल पहुंचने पर पोस्टर को देख इसकी जानकारी पुलिस को दी. पोस्टर में कहा गया है कि आप सभी शिक्षकों को सूचना देता हूं कि पांच लाख रंगदारी दें, नहीं तो स्कूल में बम मार देंगे. सभी बच्चों भी मारे जायेंगे. इसलिए पोस्टर में दिये गये दो नंबर पर फोन कर 48 घंटे के भीतर पैसा पहुंचा दें. पोस्टर में यह भी धमकी दी गयी है कि रंगदारी नहीं देने पर बुधवार को 11 बजे स्कूल उड़ा देंगे. साथ ही पोस्टर में नक्सली कुंदन पाहन का नाम लिखा हुआ है. घटना से विद्यालय के शिक्षकों सहित ग्रामीण व बच्चों में दहशत का माहौल है.

प्रथमदृष्टया यह पोस्टरबाजी असामाजिक तत्वों की करतूत लग रही है. नक्सली कुंदन पाहन सरेंडर कर मुख्य धारा में जुड़ चुका है इसलिए उसके नाम लिखकर असामाजिक तत्व ने दहशत फैलाने की कोशिश की है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
– श्याम किशोर महतो, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी, जसीडीह
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar