प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद कांवरियों ने सड़क जाम खत्म किया. इलाहाबाद से आये कांवरिया रोहित शर्मा, बंगाल के मुंशी लाल, लखनऊ के देव बिहारी व राजगीर के कमल किशन ने कहा कि बाबा मंदिर में जलार्पण के बाद बासुकिनाथ जाने के लिए घंटों बस का इंतजार किया. दोपहर से शाम हो गया. लेकिन, पूजा-अर्चना के लिए बासुकिनाथ जाने के लिए कोई इंतजाम नहीं है. बस नहीं चल रही है.
ऑटो वाले भी किराये के नाम पर मनमाना रकम वूसल रहे हैं. कांवरियों की परेशानी को दूर करने के लिए अबतक कोई पहल नहीं की गयी है. पूजा-अर्चना के लिए बासुकिनाथ जाने वालों में महिला व बच्चे भी शामिल हैं. सभी सुबह से भूखे-प्यासे हैं. इधर, सड़क जाम की वजह से वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप रहा. स्थानीय लोगों को भी आने-जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा.