कांवरियों ने किया देवघर-दुमका पथ जाम

देवघर : देवघर से बासुकिनाथ मार्ग पर बस नहीं चलने एवं ऑटो चालकों द्वारा एक यात्री से दो सौ से तीन सौ रुपये मांगें जाने के विरोध में कांवरियों ने देवघर-दुमका मुख्य पथ पर झौंसागढ़ी बरगाछ के समीप शाम पांच बजे से करीब एक घंटा तक सड़क जाम कर दिया. मुख्य पथ पर ही कांवरियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2017 10:10 AM
देवघर : देवघर से बासुकिनाथ मार्ग पर बस नहीं चलने एवं ऑटो चालकों द्वारा एक यात्री से दो सौ से तीन सौ रुपये मांगें जाने के विरोध में कांवरियों ने देवघर-दुमका मुख्य पथ पर झौंसागढ़ी बरगाछ के समीप शाम पांच बजे से करीब एक घंटा तक सड़क जाम कर दिया. मुख्य पथ पर ही कांवरियों ने व्यवस्था एवं अधिकारियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.

प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद कांवरियों ने सड़क जाम खत्म किया. इलाहाबाद से आये कांवरिया रोहित शर्मा, बंगाल के मुंशी लाल, लखनऊ के देव बिहारी व राजगीर के कमल किशन ने कहा कि बाबा मंदिर में जलार्पण के बाद बासुकिनाथ जाने के लिए घंटों बस का इंतजार किया. दोपहर से शाम हो गया. लेकिन, पूजा-अर्चना के लिए बासुकिनाथ जाने के लिए कोई इंतजाम नहीं है. बस नहीं चल रही है.

ऑटो वाले भी किराये के नाम पर मनमाना रकम वूसल रहे हैं. कांवरियों की परेशानी को दूर करने के लिए अबतक कोई पहल नहीं की गयी है. पूजा-अर्चना के लिए बासुकिनाथ जाने वालों में महिला व बच्चे भी शामिल हैं. सभी सुबह से भूखे-प्यासे हैं. इधर, सड़क जाम की वजह से वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप रहा. स्थानीय लोगों को भी आने-जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version