जिससे उसका सिर पूरी तरह से कुचलकर क्षत विक्षत हो गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. पम्मी कॉलेज रोड स्थित अंची देवी सरार्फ बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा थी.
हालांकि सावन की सोमवारी होने के कारण अनुमंडल में कोई भी वरीय अधिकारी मौजूद नहीं थे. घटना की सूचना मिलने पर तीन घंटे बाद देवघर से कार्यपालक दंडाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता व इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार पहुंचे. लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. इस दौरान मृत छात्रा के परिजन भी पहुंच गये थे. जिनका रो रोकर बुरा हाल था. वह अमर सरार्फ की बड़ी पुत्री थी. बताया जाता है कि सावन की सोमवारी को लेकर उसने व्रत कर रखा था. घटना से स्कूल की छात्राओं समेत आसपास के इलाको में शोक की लहर है.
मौके पर सरकार की ओर से मिलने वाली राशि 20 हजार रुपये सीआई ने दिए. मौके पर नप अध्यक्ष संजय यादव, मारगोमुंडा एसआइ जयदेव पहान तिर्की, एसआइ संतोष कुमार झा, एएसआइ एलके सिंह, जमशेद आलम, अरविंद यादव, मोती सिंह, विनोद यादव, अवनी भूषण, अमित राणा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

