देवघर : श्रावणी मास के पवित्र महीने में बाबा मंदिर में देश के दूरदराज इलाकों से कांवरियां पहुंचते हैं. कल पटना सिटी के कांवरियों के एक जत्था 108 फीट का कांवर के साथ बाबाधाम पहुंचे थे. आज छतीसगढ़ के एक भक्त ने बाबा मंदिर में दो किलो चांदी का मुकुट,नाग और त्रिशुल बाबा मंदिर में चढ़ाया. यह एक गुप्त दान था. गौरतलब है कि सावन महीने में बाबा बैद्यनाथ मंदिर में रिकार्ड संख्या में भक्त पहुंचते हैं.
Advertisement
देवघर : छतीसगढ़ के भक्त ने बाबा मंदिर में चढ़ाया दो किलो चांदी का मुकुट, नाग और त्रिशूल
देवघर : श्रावणी मास के पवित्र महीने में बाबा मंदिर में देश के दूरदराज इलाकों से कांवरियां पहुंचते हैं. कल पटना सिटी के कांवरियों के एक जत्था 108 फीट का कांवर के साथ बाबाधाम पहुंचे थे. आज छतीसगढ़ के एक भक्त ने बाबा मंदिर में दो किलो चांदी का मुकुट,नाग और त्रिशुल बाबा मंदिर में […]
108 फीट लंबे कांवर के साथ बाबाधाम पहुंचे थे कांवरिया
कल सोमवार को पटना से आये कांवरियों का एक दल आये कांवरियों का एक दल 108 फीट लंबे कांवर के साथ पहुंचा था. 108 फीट लंबे इस कांवर बाबा भोलेनाथ के चित्रों से सजा था. कांवरिया उत्साह के साथ बोलबम के नारे लगा रहे थे. श्रावणी मेले में इससे पहले 52 फीट व 54 फीट का कांवर लेकर कांवरिया बाबाधाम पहुंच चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement