बाबा धाम LIVE : शाम 7.30 बजे देखें देवघर से बाबा वैद्यनाथ की लाइव महाआरती
देवघर : अगर आप श्रावणी मेले के दौरान बाबा बैद्यनाथ मंदिर का दर्शन करना चाहते हैं लेकिन व्यस्तता के बीच समय नहीं निकाल पा रहे हैं, तो हमारे फेसबुक पेज व प्रभात खबर डॉट काम में आकर हर रोज शाम साढ़े सात बजे देवघर मंदिर के महाआरती का लाइव देख सकते हैं. बाबाधाम देवघर में […]
देवघर : अगर आप श्रावणी मेले के दौरान बाबा बैद्यनाथ मंदिर का दर्शन करना चाहते हैं लेकिन व्यस्तता के बीच समय नहीं निकाल पा रहे हैं, तो हमारे फेसबुक पेज व प्रभात खबर डॉट काम में आकर हर रोज शाम साढ़े सात बजे देवघर मंदिर के महाआरती का लाइव देख सकते हैं. बाबाधाम देवघर में शाम होते ही माहौल भक्तिमय हो जाता है.
महाआरती में घंटी, शंख, ढोल की आवाज और पूजा अर्चना में उपयोग होने वाले धूप, दीया, पुष्प और अगरबत्ती ऐसे माहौल को गढ़ती है, जिसे देख आप स्वत : प्राचीन परंपरा से जुड़ जाते हैं. शाम के वक्त महाआरती का आयोजन होता है. इस भक्तिमय माहौल के बीच प्रभात खबर डॉट कॉम लगातार बाबा बैद्यनाथ धाम की महाआरती का सीधा प्रसारण कर रहा है.
महाआरती का लाइव वीडियो
108 फीट लंबी कांवर के साथ बाबाधाम पहुंचा कांवरियों का जत्था
श्रावण मास में देवघर पहुंचने वाले कांवरिया अपने साथ भगवान शिव के प्रति असीम श्रद्धा के साथ पहुंचते हैं. सुल्तानगंज से देवघर तक श्रावणी मास में अद्भुत नजारा रहता है. यह विहंगम दृश्य पूरे इलाके में भक्तिमय माहौल बनाता है. आज पटना से आये कांवरियों का एक दल 108 फीट लंबी कांवर के साथ पहुंचा. 108 फीट लंबी इस कांवर बाबा भोलेनाथ के चित्रों से सजा था. कांवरिया उत्साह के साथ बोलबम के नारे लगा रहे थे. श्रावणी मेले में इससे पहले 52 फीट व 54 फीट का कांवर लेकर कांवरिया बाबाधाम पहुंच चुके हैं.