अब टीबी मरीजों को रोज खानी होगी दवा
एएनएम व सहिया को दिया गया यक्ष्मा की दवा का प्रशिक्षण सारठ : सीएचसी सारठ में सभी एएनएएम को यक्ष्मा को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण देते हुए डीटीओ डॉ सुनील कुमार सिन्हा ने कहा कि अब यक्ष्मा के मरीजों को सप्ताह मे तीन दिन बल्की डोज खिलाना होगा. इसको लेकर एएनएम एवं सहिया की भूमिका […]
एएनएम व सहिया को दिया गया यक्ष्मा की दवा का प्रशिक्षण
सारठ : सीएचसी सारठ में सभी एएनएएम को यक्ष्मा को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण देते हुए डीटीओ डॉ सुनील कुमार सिन्हा ने कहा कि अब यक्ष्मा के मरीजों को सप्ताह मे तीन दिन बल्की डोज खिलाना होगा. इसको लेकर एएनएम एवं सहिया की भूमिका को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. डॉ सिन्हा ने कहा कि पहले 2003 से डॉट्स पद्वति के तहत सप्ताह मे तीन दिन यक्ष्मा मरीजो को दवा खानी पड़ती थी. परंतु अब नई पद्वति से मरीजो को दवा दी जानी है. एएनएम से लेकर सहिया साथी तक की इसमे महत्वपूर्ण भूमिका है. इसको लेकर सहिया अपने अपने क्लस्टर में सभी सहिया साथी को प्रशिक्षण दें.
मरीज दवाई रोज ले रहा है कि नहीं इसपर एएनएम नजर बनाये रखेंगी. इसके अतिरिक्त कई प्रकार की जानकारी प्रशिक्षण में एएनएम को दी गयी. मौके पर सीएचसी प्रभारी डा विधु विबोध, प्रशिक्षक निरंजन दूबे, संतोष जी, डीपीटी टीम सागरिका तिवारी, निरंजन राय,अभिषेक ठाकुर, प्रबंधक सरोज सिंह, एएनएम ममता कुमारी, अंजु कुमारी, मीरा देवी, कामिनी कौशल, मीरा कुमारी, मधु सिन्हा, रेखा कुमारी, प्रतिभा सिंह, अनीता कुमारी, रिंकू सिन्हा, मिन्टू कुमारी, नीलम कुमारी, पिंकी देवी, नूतन कुमारी, कनकमाला, गायत्री कुमारी, प्रियंका कुमारी, सहिया साथी प्रीति सिन्हा, मीरा यादव, रेणु उेवी, सविता देवी, मीनाक्षी देवी, गीता देवी, रीता देवी, गार्गी देवी, बेबी देवी, सुमित्रा देवी व ममता देवी समेत कई एएनएम एवं सहिया साथी मौजूद थीं.