7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पालोजोरी जानलेवा हमले व छिनतई की प्राथमिकी दर्ज

मामला थाना क्षेत्र के बांधडीह गांव का सारठ : पिछले दिनों पालोजोरी थाना क्षेत्र के बांधडीह गांव के पास अजय चंद्र सिंह ने सद्दाम अंसारी के खिलाफ एसिड फेंक कर जख्मी कर दिये जाने का मामला कांड संख्या 98/17 दर्ज कराया था. इसी मामले में अब इस घटना के बाद एक काउंटर प्राथमिकी पालोजोरी थाने […]

मामला थाना क्षेत्र के बांधडीह गांव का

सारठ : पिछले दिनों पालोजोरी थाना क्षेत्र के बांधडीह गांव के पास अजय चंद्र सिंह ने सद्दाम अंसारी के खिलाफ एसिड फेंक कर जख्मी कर दिये जाने का मामला कांड संख्या 98/17 दर्ज कराया था. इसी मामले में अब इस घटना के बाद एक काउंटर प्राथमिकी पालोजोरी थाने में सद्दाम अंसारी ने दर्ज करायी है. इस काउंटर केस में सद्दाम ने रघुवाडीह गढ़सरा निवासी अजय चंद्र सिंह और उदय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इस केस में पुलिस ने कांड संख्या 99/17 अंकित किया है. काउंटर प्राथमिकी में सद्दाम ने कहा है कि 18 जुलाई की रात्रि आठ बजे वे अपने घर से दवा लाने पालोजोरी बाजार जा रहे थे.
उसी क्रम में पालोजोरी से कार में सवार होकर उक्त दोनों युवक समसुल अंसारी के मोटर गैरेज के सामने गाड़ी रोककर मारपीट करने लगे. उन लोगों ने जान मारने की नीयत से मेरा गला भी दबाया. इसी क्रम में एक ने उसके पैंट की जेब से 11 हजार रुपये निकाल लिए. हंगामा सुनकर गैरेज से समसुल अंसारी आए तथा उन्हीं के गांव के जाफर अंसारी ने बीच-बचाव किया. इस संबंध में आवेदक सद्दाम ने पुलिस से आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें