चितरा कोलियरी के घरों में आया करंट, विरोध प्रदर्शन
छत से रिसाव. हाल ही में हुई थी कॉलोनियों की मरम्मत चितरा में नयी कॉलोनियों की हाल ही में मरम्मत हुई. बावजूद इसके घरों में करंट प्रवाहित होने से लोग किसी अनहोनी को लेकर आशंकित हैं. चितरा : एसपी माइंस चितरा कोलियरी स्थित नई कॉलोनियों में मरम्मत के बाद भी पानी टपक रहा है. पंखे […]
छत से रिसाव. हाल ही में हुई थी कॉलोनियों की मरम्मत
चितरा में नयी कॉलोनियों की हाल ही में मरम्मत हुई. बावजूद इसके घरों में करंट प्रवाहित होने से लोग किसी अनहोनी को लेकर आशंकित हैं.
चितरा : एसपी माइंस चितरा कोलियरी स्थित नई कॉलोनियों में मरम्मत के बाद भी पानी टपक रहा है. पंखे व घर में करंट आ रहा है, जिससे कॉलोनी वासियों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इसके विरोध में कॉलोनी वासियों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए जल्द कारगर उपाय कराने तथा संबंधित ठेकेदार व इंजीनियर पर कार्रवाई करने की मांग महाप्रबंधक से की. महाप्रबंधक ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
इस संबंध में मनोहर कुमार सिंह सर्विस मैनेजर, सुशील कुमार सिन्हा, डीएवी शिक्षक केदार सिंह, बाल विद्या मंदिर के शिक्षक राम कुमार झा समेत अन्य ने बातचीत करते हुए कहा कि हाल के दिनों में ही ब्लॉक नंबर 20, 21 व 27 में कोलियरी प्रबंधन के द्वारा मरम्मत का कार्य कराया गया था. उसके बाद भी क्वाटरों में पानी टपक रहा है. कहा कि पानी टपकने की वजह से पंखे व पूरे घर में करंट दौड़ रहा है. जिससे कभी कोई अनहोनी हो सकती है. उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी के फोन करने पर भी किसी प्रकार जबावदेही नहीं समझी. अगर कोई अप्रिय घटना घट जाती है तो इसका जिम्मेवार कौन होगा.
वहीं दूसरी ओर इस संबंध में चितरा कोलियरी एरिया इंजीनियर गिरिजेश कुमार ने कहा कि मौसम साफ होते ही फिर से कार्य करा दिया जायेगा.