10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा पहुंचा 40 के पार, गरमी ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

देवघर: देवघर में पारा करीब 42 डिग्री तक पहुंच गया है. धूप की तपिश अब लोगों को झुलसाने लगी है. ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतने के साथ-साथ शरीर में तरलता बनाये रखने के लिए पेय पदार्थ बेहद जरूरी है. बाजार में शीतल पेय पदार्थो की बिक्री बढ़ गयी है. चौक-चौराहों पर सत्तू, लस्सी, […]

देवघर: देवघर में पारा करीब 42 डिग्री तक पहुंच गया है. धूप की तपिश अब लोगों को झुलसाने लगी है. ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतने के साथ-साथ शरीर में तरलता बनाये रखने के लिए पेय पदार्थ बेहद जरूरी है. बाजार में शीतल पेय पदार्थो की बिक्री बढ़ गयी है. चौक-चौराहों पर सत्तू, लस्सी, मैंगो सेक, आमझोर व बर्फ गोला के दुकान सज गये हैं. गरमी से राहत पाने के लिए लोगों की ठेलों पर भीड़ बढ़ गयी है. जूस की दुकानों पर भी ग्राहकों की लाइन लग रही है.

तरबूज की बिक्री बढ़ी
शहर के सदर अस्पताल के समीप, थाना के सामने, टावर चौक के समीप, आजाद चौक, वीआइपी चौक, बरमसिया चौक व कचहरी रोड स्थित विभिन्न चौक-चौराहों में ठेले पर तरबूज सज गये हैं. तरबूज बाजार में अन्य फलों की तुलना में कुछ सस्ते बिक रहे हैं.

कोल्ड ड्रिंक व आइसक्रीम का है क्रेज
गरमी का मौसम आते ही कोल्ड ड्रिंक व आइसक्रीम की मांग बढ़ गयी है. शहर के अधिकांश दुकानों में धड़ल्ले से कोल्ड ड्रिंक की बिक्री होने लगी है. सबसे ज्यादा मांग युवाओं में है. आइसक्रीम पार्लर व ठेले पर बिकने वाले आइसक्रीम भी लोगों की पसंद में शामिल है. बोतल बंद पानी की भी अच्छी-खासी डिमांड है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें