13 वर्ष बाद हत्यारोपित गिरफ्तार

देवघर: 13 साल से फरार बेंगाबाद थाना (गिरिडीह) के हत्या आरोपित लोधरातरी निवासी थानो महतो को नगर पुलिस ने बसमत्ता मुहल्ले में छापेमारी कर गिरफ्तार किया. थानो पर पिता महरु महतो की हत्या का आरोप है. इस संबंध में थानो के खिलाफ बेंगाबाद थाना कांड संख्या 119/2001 दर्ज है. पुलिस की नजरों में आरोपित थानो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2014 9:53 AM

देवघर: 13 साल से फरार बेंगाबाद थाना (गिरिडीह) के हत्या आरोपित लोधरातरी निवासी थानो महतो को नगर पुलिस ने बसमत्ता मुहल्ले में छापेमारी कर गिरफ्तार किया. थानो पर पिता महरु महतो की हत्या का आरोप है.

इस संबंध में थानो के खिलाफ बेंगाबाद थाना कांड संख्या 119/2001 दर्ज है. पुलिस की नजरों में आरोपित थानो 13 साल से फरार चल रहा था. दूसरी शादी के बाद थानो यहां बसमत्ता मुहल्ले में घर बना कर रह रहा था. पहली पत्नी प्रमिला देवी की लिखित शिकायत पर नगर पुलिस ने छापेमारी कर थानो को गिरफ्तार किया.

उसकी गिरफ्तारी की सूचना नगर पुलिस ने बेंगाबाद थाने को दी. इस बाबत नगर थाना प्रभारी एनडी राय ने कहा कि थानो के खिलाफ कोर्ट से स्थायी वारंट निर्गत था. सरकार ने थानो पर पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था. थानो की गिरफ्तारी की सूचना पाकर बेंगाबाद थाने के एएसआइ प्रकाश होरो सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे और थानो को हिरासत में लेकर वापस लौट गये. इसे देवघर व गिरिडीह पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रही है.

Next Article

Exit mobile version