घर में रखा अनाज भी हुआ बरबाद चितरा में भी घर ढहा, बचा परिवार

सारठ/चितरा : लगातार हो रही बारिश के कारण परसबनी टोला निवासी नागेश्वर पंडित का घर ढह गया. घटना में घर में सोये घर के सभी सदस्य बाल-बाल बच गये. जैसे ही खपरैल की छत से लकड़ी व बांस के टूटने की आवाज आयी. यह महज संयोग था घर के सभी सदस्य जाग गये और सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2017 6:44 AM

सारठ/चितरा : लगातार हो रही बारिश के कारण परसबनी टोला निवासी नागेश्वर पंडित का घर ढह गया. घटना में घर में सोये घर के सभी सदस्य बाल-बाल बच गये. जैसे ही खपरैल की छत से लकड़ी व बांस के टूटने की आवाज आयी. यह महज संयोग था घर के सभी सदस्य जाग गये और सभी भागकर निकले और जान बचायी तभी घर ढह गया.

घर में बंधे मवेशी भी मलबे में दब गये थे. ग्रामीणों के सहयोग से मवेशी को बाहर निकाला गया. घर का अनाज भी बरबाद हो गया. घर गिरने की सूचना मुखिया को देकर पीड़ित परिवार ने मदद की गुहार लगायी है. चितरा प्रतिनिधि के अनुसार, भारी बरसात के कारण चितरा निवासी निमाय मंडल व थाना क्षेत्र हरिरेखा गांव निवासी जयपाल यादव का घर गिर गया. जिससे जीवन यापन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भुग्तभोगी ने बीडीओ से मुआवजा दिलाने की मांग की है. इस दौरान मंजीत चैधरी, निरंजन यादव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version