22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आफत की बारिश : घर ही नहीं छिन गया गरीब के सिर से साया

पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन तो अस्त व्यस्त किया ही कई गरीबों के आशियाने छिन लिये. सबसे ज्यादा नुकसान उन गरीबों को हुआ है जिनके घर मिट्टी व फूस के बने हैं. मधुपुर/मारगोमुंडा/सारठ/चितरा : बुधवार की देर रात घर का एक हिस्सा ढहने से घर में साेये लालगढ़ निवासी बशीर […]

पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन तो अस्त व्यस्त किया ही कई गरीबों के आशियाने छिन लिये. सबसे ज्यादा नुकसान उन गरीबों को हुआ है जिनके घर मिट्टी व फूस के बने हैं.

मधुपुर/मारगोमुंडा/सारठ/चितरा : बुधवार की देर रात घर का एक हिस्सा ढहने से घर में साेये लालगढ़ निवासी बशीर शेख व पत्नी रोजनी बीबी मलबे में दब गयी थी. परिजन उन्हें अस्पताल ले गये लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी. चिकित्सकों ने बताया कि घर गिरने से दोनों की पसली पूरी तरह से चूर हो गयी थी. काफी गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल लाया गया था. पूरी कोशिश के बाद भी दोनों को बचाया नहीं जा सका. घटना की जानकारी मिलने पर करौं बीडीओ अखिलेश कुमार,
जिप सदस्य बलवीर प्रसाद राय, मुखिया हीना बीबी आदि लालगढ़ पहुंचे व घटना की जानकारी ली. मृतक दंपती अपने पीछे चार पुत्र व नाती-पोता छोड़ गये हैं. इधर प्रशासन के समझाने के बाद भी घर वाले दोनों का पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुए. जिसके बाद दोनों को दफना दिया गया.
मधुपुर में दंपती की गयी जान सारठ, चितरा, मारगोमुंडा में लोग हुए बेघर
सोया था परिवार, गिरा घर, बाल-बाल बचे लोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें