अब 31 अगस्त तक होल्डिंग टैक्स के भुगतान पर नहीं लगेगा फाइन
देवघर : नगर विकास विभाग ने होल्डिंग टैक्स जमा करने पर लग रहे फाइन को माफ कर दिया है. अब 31 अगस्त तक होल्डिंग टैक्स जमा करने पर कोई फाइन नहीं देना होगा. इस संबंध में नगर विकास विभाग से पत्र जारी कर दिया गया है. डिप्टी मेयर नीतू देवी ने बताया कि लोगों की […]
देवघर : नगर विकास विभाग ने होल्डिंग टैक्स जमा करने पर लग रहे फाइन को माफ कर दिया है. अब 31 अगस्त तक होल्डिंग टैक्स जमा करने पर कोई फाइन नहीं देना होगा. इस संबंध में नगर विकास विभाग से पत्र जारी कर दिया गया है. डिप्टी मेयर नीतू देवी ने बताया कि लोगों की समस्या को देखते हुए झारखंड सरकार ने होल्डिंग टैक्स जमा करने का अवसर लोगों को दिया है. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने उनके आग्रह को स्वीकार कर लिया है तथा मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति दे दी है. उन्होंने कहा कि रांची में मंत्री को आवेदन कर फाइन माफ करने का आग्रह किया था. नगर विकास विभाग ने इससे संबंधित पत्र जारी कर दिया है. अब लोग 31 अगस्त तक स्वघोषणा फार्म भर कर बिना फाइन के होल्डिंग टैक्स जमा कर सकते हैं. इसके बाद छूट नहीं मिलेगी. डिप्टी मेयर ने इसे देवघर नगर निगम के पार्षदों की सामूहिक जीत बताया है.