जिला परिषद अध्यक्ष व सदस्यों ने कहा
चितरा : जिला परिषद को जो भी राशि उपलब्ध करायी गयी है. उस राशि का खर्च सरकार के निर्देशानुसार ही की जायेगी. ये बातें देवघर जिप अध्यक्ष रीता देवी ने चितरा स्थित आवास में कही. उन्होंने कहा कि 26 जुलाई को बुलायी गयी बैठक इसी संदर्भ में थी. कहा कि वे व्यक्तिगत कारणों से उपस्थित […]
चितरा : जिला परिषद को जो भी राशि उपलब्ध करायी गयी है. उस राशि का खर्च सरकार के निर्देशानुसार ही की जायेगी. ये बातें देवघर जिप अध्यक्ष रीता देवी ने चितरा स्थित आवास में कही. उन्होंने कहा कि 26 जुलाई को बुलायी गयी बैठक इसी संदर्भ में थी. कहा कि वे व्यक्तिगत कारणों से उपस्थित नहीं हो सकी. राशि खर्च करने के लिए डीडीसी से विचार-विमर्श की जायेगी. अगर राज्य के 24 जिलाें में कहीं भी राशि खर्च की हिस्सेदारी प्रमुख को मिलती है तो देवघर में भी उन्हें सम्मानपूर्वक हिस्सा दिया जायेगा.
जिप अध्यक्ष ने कहा कि अब आवश्यक हो गया है कि पहले के जिला परिषद के पांच साल के कार्यकाल की समीक्षा की जानी चाहिए. उन वर्षों में भी प्रमुख को हिस्सेदारी मिलती थी या नहीं यह देखा जायेगा. साथ ही कौन कौन सा जनाेपयोगी कार्य किया गया था. डेढ़ साल के बाद पहली बार जिला परिषद को कुछ राशि सरकार द्वारा आवंटित की गयी है.