त्रियुगी बने सदर इंस्पेक्टर राजदुलार को नगर का प्रभार

यातायात इंस्पेक्टर को हटाकर कोर्ट में किया गया प्रतिनियुक्त सदर इंस्पेक्टर के पदस्थापन के संबंध में एसपी ने जारी किया जिलादेश देवघर : विधि-व्यवस्था को देखते हुए एसपी ने जिले के तीन इंस्पेक्टर तबादला किया है. इसमें नगर इंस्पेक्टर त्रियुगी नारायण झा को हटाकर सदर सर्किल में पदस्थापित किया गया है. इसके अलावा इंस्पेक्टर झा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2017 2:58 AM

यातायात इंस्पेक्टर को हटाकर कोर्ट में किया गया प्रतिनियुक्त

सदर इंस्पेक्टर के पदस्थापन के संबंध में एसपी ने जारी किया जिलादेश
देवघर : विधि-व्यवस्था को देखते हुए एसपी ने जिले के तीन इंस्पेक्टर तबादला किया है. इसमें नगर इंस्पेक्टर त्रियुगी नारायण झा को हटाकर सदर सर्किल में पदस्थापित किया गया है. इसके अलावा इंस्पेक्टर झा को अपने कार्यों के अतिरिक्त बाबा मंदिर थाना प्रभारी के प्रभार में रहने का भी आदेश दिया गया है. उधर, यातायात पुलिस निरीक्षक श्यामदेव उरांव को हटाकर एसपी ने कोर्ट कार्यालय में प्रतिनियुक्त कर दिया है. वहीं अनुसंधान विंग के इंस्पेक्टर राजदुलार सिंह को एसपी ने अपने कार्यों के अतिरिक्त नगर अंचल के पुलिस निरीक्षक का प्रभार लेने का निर्देश दिया है.
सदर इंस्पेक्टर के पदस्थापन के संबंध में एसपी द्वारा जिलादेश जारी कर दिया गया है. वहीं अन्य दो इंस्पेक्टर के प्रतिनियुक्ति को लेकर एसपी द्वारा आदेश निर्गत किया गया है. अविलंब इन पुलिस निरीक्षक को नवपदस्थापन स्थल पर योगदान देकर अनुपालन प्रतिवेदन से अवगत कराने का निर्देश भी एसपी ने दिया है.

Next Article

Exit mobile version