17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीमा हत्याकांड व आशीष गोलीकांड के दो आरोपित पुलिस रिमांड पर

देवघर : आशीष मिश्रा गोलीकांड के दो काराधीन आरोपितों संदीप तुरी व राजन सिंह राजपूत को नगर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर 48 घंटे के रिमांड पर लिया. वहीं एक अन्य आरोपित के नाबालिग रहने के कारण पुलिस को उसका रिमांड नहीं मिल सका. संदीप व राजन से पुलिस को आशीष गोलीकांड सहित नीमा […]

देवघर : आशीष मिश्रा गोलीकांड के दो काराधीन आरोपितों संदीप तुरी व राजन सिंह राजपूत को नगर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर 48 घंटे के रिमांड पर लिया. वहीं एक अन्य आरोपित के नाबालिग रहने के कारण पुलिस को उसका रिमांड नहीं मिल सका. संदीप व राजन से पुलिस को आशीष गोलीकांड सहित नीमा मिश्रा हत्याकांड में सुराग हाथ लग सकते हैं.

दोनों आरोपितों को नगर पुलिस ने कोर्ट से आदेश प्राप्त होते ही मंडल कारा से रिसीव कर देर शाम में थाना ले आयी है. इसके बाद एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय इन दोनों आरोपितों से पूछताछ करने पहुंचे. कोर्ट द्वारा आदेश दिया गया है कि आरोपितों को रिमांड से लेने के पूर्व व अवधि पूरी होने के पश्चात चिकित्सीय जांच कराने के उपरांत ही कोर्ट में पेश कराया जाये. पुलिस को उम्मीद है कि आशीष मिश्रा पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने व नीमा मिश्रा हत्याकांड में इन आरोपितों से महत्वपूर्ण जानकारी दे सकते हैं. आरोपितों को तीन दिन की रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने कोर्ट में अर्जी दी थी.
हालांकि आरोपितों को 48 घंटे की रिमांड पर लेने का आदेश कोर्ट द्वारा निर्गत किया गया. जानकारी हो कि आशीष पर जानलेवा हमला व नीमा मिश्रा हत्याकांड में नामजद संदीप तुरी, राजन सिंह राजपूत व एक अन्य आरोपित ने न्यायालय में गत दिनों सरेंडर किया था. दो आरोपितों ने एक दिन पहले ही सरेंडर किया जबकि राजन सिंह राजपूत के विरुद्ध इश्तेहार जारी होने के बाद मंगलवार को उसने सरेंडर किया.
नाबालिग रहने के कारण एक आरोपित का नहीं मिल सका रिमांड
कोर्ट के आदेश पर नगर पुलिस ने संदीप तुरी व राजन राजपूत को रिसीव किया मंडल कारा से
48 घंटे तक दोनों आरोपितों से होगी पूछताछ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें