दीन अंसारी व झली मियां को खोज रही यूपी पुलिस

एमपी पुलिस का जसीडीह में छापा जसीडीह : साइबर ठगी के एक मामले की तहकीकात में शुक्रवार को मध्य प्रदेश की पुलिस जसीडीह पहुंची. इस दौरान पुलिस ने आरोपित की खोज में थाना क्षेत्र में छापेमारी की. पुलिस जिस महिला की तलाश कर रही थी, उसका पता ही फरजी निकला. इसके बाद एमपी पुलिस वापस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2017 3:00 AM

एमपी पुलिस का जसीडीह में छापा

जसीडीह : साइबर ठगी के एक मामले की तहकीकात में शुक्रवार को मध्य प्रदेश की पुलिस जसीडीह पहुंची. इस दौरान पुलिस ने आरोपित की खोज में थाना क्षेत्र में छापेमारी की. पुलिस जिस महिला की तलाश कर रही थी, उसका पता ही फरजी निकला. इसके बाद एमपी पुलिस वापस लौट गयी. जसीडीह पहुंचे मध्य प्रदेश पुलिस के एसआइ जीतेन्द्र बघेल व सिपाही जगदीश मीणा ने बताया कि मध्य प्रदेश के खरगौन जिला अंतर्गत गोगांव थाना क्षेत्र के अंकित यादव से साइबर ठगी की गयी थी. अंकित को जसीडीह थाना क्षेत्र के पते पर लिये गये सीम के नंबर से फोन कर एटीएम की जानकारी ली गयी थी तथा उसके बैंक से लगभग 19 हजार रुपये की निकासी कर ली थी. घटना के बाद गोगांव थाना में कांड संख्या 198/17 के तहत मामला दर्ज कराया गया है.
पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि जिस मोबाइल से फोन किया गया था, वह सीम जसीडीह थाना क्षेत्र के एक महिला के नाम से है. मध्य प्रदेश पुलिस ने जसीडीह पुलिस की सहयोग से छापेमारी की, लेकिन किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली.

Next Article

Exit mobile version