रोक के बावजूद चांदन नदी से बड़े पैमाने पर बालू की तस्करी

दु:साहस . 10 दिन पहले पुलिस की हुई कार्रवाई, फिर भी बालू का उठाव जारी एनजीटी के निर्देशों का नहीं हो रहा पालन 10 दिन पहले चांदन नदी से कई वाहन जब्त हुए थे देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के सीमा से सटे चांदन नदी से इन दिनों रोज तकरीबन 50 ट्रैक्टरों की संख्या में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2017 6:24 AM

दु:साहस . 10 दिन पहले पुलिस की हुई कार्रवाई, फिर भी बालू का उठाव जारी

एनजीटी के निर्देशों का नहीं हो रहा पालन
10 दिन पहले चांदन नदी से कई वाहन जब्त हुए थे
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के सीमा से सटे चांदन नदी से इन दिनों रोज तकरीबन 50 ट्रैक्टरों की संख्या में बालू का अवैध खनन कर बेचा जा रहा है. चांदन नदी में पुल से कुछ ही दूरी पर यह बालू का अवैध खनन दिन-रात चल रहा है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल का सख्त निर्देश है कि मॉनसून में 30 सितंबर तक नदियों से बालू का खनन नहीं करना है. बावजूद चांदन नदी से धड़ल्ले से बालू का अवैध खनन चल रहा है.
10 दिन पूर्व मोहनपुर पुलिस ने छापेमारी कर चांदन नदी के समीप अवैध बालू उठाव के मामले में ट्रक, हाइवा, जेसीबी समेत आठ वाहनों को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की थी.
पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई के बावजूद बालू माफियाओं में खौफ नहीं है. ग्रामीण इलाके से ट्रैक्टर के जरिये चांदन नदी से बालू का खनन कर तीन से चार हजार रुपये प्रति ट्रैक्टर की दर से बेचा जा रहा है. बालू की बड़ी खेप बिहार तक भी भेजी जा रही है. खनन विभाग इस मामले में कोई भी कार्रवाई करने में अक्षम है.
बालू उठाव के पक्ष में मुखिया ने पुलिस को दिया पत्र
बताया जाता है कि चांदन नदी से बालू खनन में मोहनपुर प्रखंड की कुछ पंचायतों के मुखिया ने पुलिस को सहमति पत्र दिया है. मुखिया ने पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए प्रत्येक दिन दो ट्रैक्टर बालू उठाव आवश्यक बताया है. इसके लिए कुछ पंचायतों के मुखिया ने संबंधित ट्रैक्टर का नंबर समेत रिखिया पुलिस पिकेट को लिखित पत्र दिया है. मुखिया ने पत्र में कहा है कि शौचालय निर्माण के लिए रोज दो ट्रैक्टर बालू उठाएंगे. हालांकि पुलिस मुखिया के इस पत्र को मानने से इनकार कर दिया है. चूंकि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि मॉनसून में बालू का खनन बिल्कुल नहीं होना चाहिए इसलिए अब मुखियाजी के इस पत्र की आड़ में रोजाना लगभग 50 ट्रैक्टर बालू का खनन धड़ल्ले से चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version