मारपीट कर युवक को फेंका, मौत
देवघर : मोहनपुर थानांतर्गत अमगड़िया के समीप सड़क किनारे एक 30 वर्षीय युवक घायल अवस्था में पड़ा मिला. आसपास के लोगों द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां कुछ देर तक इलाज चलने के बाद उसकी मौत हो गयी. जब मृतक को सदर अस्पताल लाया गया था, उस वक्त वह […]
देवघर : मोहनपुर थानांतर्गत अमगड़िया के समीप सड़क किनारे एक 30 वर्षीय युवक घायल अवस्था में पड़ा मिला. आसपास के लोगों द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां कुछ देर तक इलाज चलने के बाद उसकी मौत हो गयी. जब मृतक को सदर अस्पताल लाया गया था, उस वक्त वह कुछ बोल नहीं पा रहा था.
उसे अस्पताल पहुंचाने वाले लोगों ने आशंका जतायी है कि किसी के द्वारा उसके साथ मारपीट की गयी. इसके बाद ही उसे वहां फेंका गया. लोगों ने उसके बारे में कांवरिया होने की आशंका जतायी है. बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति को लोगों ने अहले सुबह सड़क किनारे बेसुध हालत में गिरा पड़ा देखा. इसके बाद सदर अस्पताल लाकर भरती कराया, जहां कुछ देर तक इलाज चलने के बाद उक्त व्यक्ति की मौत हो गयी. इस संबंध में सदर अस्पताल के ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने मामले की सूचना नगर थाना को भेजा.
सूचना मिलते ही नगर पुलिस पहुंची और मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. किस परिस्थिति में किसने उसके साथ मारपीट की, इसका पता नहीं चल सका है.