शिक्षक ने बहन के घर फांसी लगाकर दी जान
मोहनपुर थाना क्षेत्र के बलसरा डहरी पुल के समीप की घटना भांजे ने कहा : झूठे मुकदमे में फंसाने के कारण मामा ने दे दी जान देवघर : बिहार अंतर्गत भागलपुर जिले के सबौर में कार्यरत शिक्षक रामकृष्ण झा उर्फ डब्लू (40) ने मोहनपुर थाना क्षेत्र के बलसरा डहरी पुल के समीप अपनी बहन के […]
मोहनपुर थाना क्षेत्र के बलसरा डहरी पुल के समीप की घटना
भांजे ने कहा : झूठे मुकदमे में फंसाने के कारण मामा ने दे दी जान
देवघर : बिहार अंतर्गत भागलपुर जिले के सबौर में कार्यरत शिक्षक रामकृष्ण झा उर्फ डब्लू (40) ने मोहनपुर थाना क्षेत्र के बलसरा डहरी पुल के समीप अपनी बहन के घर में फांसी लगाकर जान दे दी. मृतक रामकृष्ण वर्तमान में कमलनगर कॉलोनी मिर्जाघाट भागलपुर में रह रहे थे तथा मुलत: मिश्रपुर श्यामपुर गांव के निवासी थे.
चार-पांच दिन पूर्व वह अपने बहनोई रुपेश चंद्र झा के घर मोहनपुर आये थे. घटना को लेकर मृतक के भांजे ने बताया कि जमीन विवाद में मामा के विरुद्ध विपक्षी ने मुकदमा कर दिया था. उसी कारण वे अवसाद में रहते थे. शुक्रवार को यहां उन्हें लोगों ने काफी समझाया भी था. इसी क्रम में देर रात में उसने फांसी लगाकर जान दे दी. सुबह उठने पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई. इसके बाद मामले की सूचना मोहनपुर थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही मोहनपुर थाना की पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम में भेज दिया.
इलाज के दौरान चकाई के युवक की मौत