स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बैठक, स्वतंत्रता सेनानी व युवा होंगे सम्मानित

देवघर: 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस को समारोह पूर्वक आयोजित करने के लिए समाहरणालय में डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में पूर्व की भांति मुख्य समारोह केकेएन स्टेडियम में आयोजित करने का निर्णय लिया गया. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी महापुरुषों की प्रतिमाआें व मुख्य पथों की सफाई आदि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2017 8:28 AM
देवघर: 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस को समारोह पूर्वक आयोजित करने के लिए समाहरणालय में डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में पूर्व की भांति मुख्य समारोह केकेएन स्टेडियम में आयोजित करने का निर्णय लिया गया. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी महापुरुषों की प्रतिमाआें व मुख्य पथों की सफाई आदि का दायित्व देवघर नगर निगम व मधुपुर नगर पर्षद को दिया गया. मंच, शहीद स्मारक एवं रोहिणी शहीद की रंग-रोगन का उत्तरदायित्व जिला नजारत को दिया गया.

सभी चौक-चौराहों को तिरंगे प्रकाश से सुसज्जित निगम करेगी. राष्ट्रगान की तैयारी का दायित्व सेंट्रल स्कूल को दिया गया, जहां तीन दलों की तैयारी पूरन शंकर फलाहारी व मातृ मंदिर के संगीत शिक्षक द्वारा करायी जायेगी. झंडोत्तोलन के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी के साथ-साथ जिला के अति विशिष्ट उपलब्धि वाले युवाओं को भी सम्मानित करने निर्णय लिया गया.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीएसइ व डीइओ को पूरे शहर में प्रभात फेरी आयोजित कराने का निर्देश दिया गया व देश भक्ति के नारों के साथ ही जनकल्याण से संबंधित योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु भी नारे शामिल होंगे. संध्या में केकेएन स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. स्थानीय स्कूलों से कलाकारों के चयन के लिए समिति का गठन किया गया. दोपहर में नागरिक व प्रशासन के बीच फैन्सी फुटबॉल मैच का आयोजन किया जायेगा. परेड में हिस्सा लेने वाले छात्रों के लिए वाहन संबंधित विद्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. परेड का अभ्यास 10 से 13 अगस्त तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया.