17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिभा के अनुसार युवा दें समाज में योगदान : डॉ संजय

देवघर: कविलाशपुर स्थित सेवा फाउंडेशन द्वारा संचालित हनुमान शिक्षा केंद्र में युवाओं को सामाजिक कार्यों के प्रति प्रेरित करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में देवघर शहर व रोहिणी क्षेत्र से युवा शामिल हुए. कार्यशाला का उदघाटन मुख्य वक्ता मेधा सेवा सदन के निदेशक डॉ संजय कुमार व प्रदीप कौशिक […]

देवघर: कविलाशपुर स्थित सेवा फाउंडेशन द्वारा संचालित हनुमान शिक्षा केंद्र में युवाओं को सामाजिक कार्यों के प्रति प्रेरित करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में देवघर शहर व रोहिणी क्षेत्र से युवा शामिल हुए. कार्यशाला का उदघाटन मुख्य वक्ता मेधा सेवा सदन के निदेशक डॉ संजय कुमार व प्रदीप कौशिक जी महाराज ने किया.

डॉ संजय ने कहा कि युवा अपनी प्रतिभा के आधार पर समाज में योगदान दे सकते हैं. युवा समाज में रचनात्मक कार्य के जरिये परिवर्तन ला सकते हैं. जीवन केवल अपने लिए नहीं, बल्कि समाज में कुछ सेवा देने के लिए भी होता है. समाज में अच्छा कार्य करने वालों के सहयोग में हमेशा साथ खड़ा रहेंगे. इस दौरान प्रदीप कौशिक जी महाराज ने कहा कि मानव जीवन सेवा के लिए ही मिलता है.

सेवा का आदर्श रुप श्री हनुमान जी हैं, जिन्होंने सेवा श्री राम को दिया. यही वजह है कि आज मालिक से अधिक सेवक का मंदिर दुनिया भर में है. सेवा का मार्ग कठिन है, लेकिन जो इस मार्ग पर चलते हैं उन्हें आत्मिक सुख मिलता है. जीवन में सदैव देने की प्रवृत्ति होनी चाहिए. इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि युवाओं का एक संगठन बनाया जायेगा. इसमें प्रत्येक वार्ड से दो युवा को शामिल किया जायेगा. युवाओं की टीम प्रत्येक वार्ड में सामाजिक क्षेत्र में विभिन्न रचनात्मक कार्य करेंगे. इस अवसर पर होटल ऑनर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अखल निरंजन शर्मा, समाजसेवी हरिओम शर्मा, पत्रकार सुशील भारती, प्रवीर कुमार, अमरदीप कुमार, राकेश रौशन, दीपक कुमार, कृष्णकांत कुमार, ब्रजकिशोर पांडेय, सम्राट शेखर, सचिन केशरी, आदर्श कुमार, रोहित कुमार साह, अमित बर्णवाल आदि माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें