श्रम मंत्री राज पलिवार को भेजा एसएमएस, मांगी एक करोड़ रंगदारी

देवघर : झारखंड सरकार के श्रम मंत्री राज पालिवार को उनके मोबाइल पर शनिवार एसएमएस भेज एक करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. रंगदारी की राशि नहीं देने पर मंत्री को उनके परिवार सहित जान मारने की धमकी भी दी गयी है. मंत्री श्री पलिवार ने धमकी मिलने की सूचना रविवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2017 4:41 AM

देवघर : झारखंड सरकार के श्रम मंत्री राज पालिवार को उनके मोबाइल पर शनिवार एसएमएस भेज एक करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. रंगदारी की राशि नहीं देने पर मंत्री को उनके परिवार सहित जान मारने की धमकी भी दी गयी है. मंत्री श्री पलिवार ने धमकी मिलने की सूचना रविवार को एसपी ए विजयालक्ष्मी और सोमवार को डीआइजी अखिलेश झा को दी है. शिकायत मिलते ही देवघर पुलिस ने एसएमएस की जांच शुरू कर दी है.

श्रम मंत्री राज पलिवार…
साथ ही जिस मोबाइल नंबर से यह एसएमएस आया है, उसकी पड़ताल में पुलिस जुट गयी है.
धमकी भरे एसएमएस के बारे में मंत्री पलिवार ने बताया कि शनिवार को ही मोबाइल नंबर-7084145657 से उनके बीएसएनल मोबाइल नंबर 9431385021 पर एसएमएस आया. जब उन्होंने एसएमएस देखा तो सन्न रह गये. अपशब्द से शुरू हुए इस एसएमएस में कहा गया है कि एक करोड़ रुपये तीन बैग में भरकर भिजवा दो, यदि नहीं भेजे तो तुम्हे और पूरे परिवार का ‘द इंड’ कर देंगे.
पुलिस कॉल डिटेल्स व सीम कार्ड होल्डर की जांच में जुटी
मंत्री को धमकी मिलने की खबर को डीआइजी व एसपी ने गंभीरता से लिया है. पुलिस की एक टीम इस केस की पड़ताल में जुट गयी है. जिस नंबर से मैसेज आया, उसका कॉल डिटेल्स व सीम कार्ड किसके नाम से है, उसकी पड़ताल कर रही है.
कार्यक्रम के दौरान बढ़ायी गयी सुरक्षा
धमकी भरे एसएमएस मिलने के बाद मंत्री राज पलिवार की सुरक्षा को और मजबूत किया गया है. खास कर देवघर प्रवास के दौरान उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा देने की व्यवस्था की गयी है. वहीं मधुपुर में कार्यक्रम के दौरान संबंधित थाने को पूरी सुरक्षा देने का निर्देश दिया गया है.
मंत्री जी को किसी ने धमकी भरा एसएमएस भेजा है. इस संबंध में उनके द्वारा मौखिक शिकायत दी गयी है. इसकी जांच-पड़ताल जारी है. मंगलवार को वे लिखित शिकायत देंगे तो प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
– ए विजयालक्ष्मी, एसपी, देवघर