10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला को अगवा करने की कोशिश, ऑटो चालक धराया

मधुपुर: ऑटो चालक पंकज मंडल ने मधुपुर से अपने बच्चे के साथ देवीपुर लौट रही 35 वर्षीय महिला डॉली देवी के अपहरण का प्रयास किया. हो-हल्ला होने पर मिसरना के निकट दो बाइक सवार लोगों ने महिला की मदद की व लोगों के सहयोग से ऑटो चालक को पुलिस के हवाले कर दिया. महिला ने […]

मधुपुर: ऑटो चालक पंकज मंडल ने मधुपुर से अपने बच्चे के साथ देवीपुर लौट रही 35 वर्षीय महिला डॉली देवी के अपहरण का प्रयास किया. हो-हल्ला होने पर मिसरना के निकट दो बाइक सवार लोगों ने महिला की मदद की व लोगों के सहयोग से ऑटो चालक को पुलिस के हवाले कर दिया.
महिला ने पुलिस को बताया कि वह छह वर्षीय बेटे शिव कुमार के साथ मधुपुर के भेड़वा नावाडीह स्थित एक स्कूल से बड़े पुत्र चंदन का परीक्षा परिणाम लेने आयी थी. इसके बाद वह दवा लेकर स्कूल के बाहर ही ऑटो का इंतजार करने लगी. उन्हें देवीपुर प्रखंड के टीटीचापर स्थित अपने घर जाना था.

इसी क्रम में जसीडीह थाना क्षेत्र के ही कदई निवासी ऑटो चालक पंकज ऑटो लेकर गुजर रहा था. घर जाने के लिए महिला ऑटो में बैठ गयी.
विरोध करने पर महिला के साथ दुर्व्यवहार: मिसरना गांव के पास पंकज ने ऑटो को अनजान रास्ते की ओर मोड़ दी. महिला के विरोध करने पर ऑटो चालक ने महिला के साथ दुर्व्यवहार किया. तभी रास्ते गुजर रहे बाइक सवार दो लोगों ने हो हल्ला सुनकर ओवरटेक कर ऑटो रोका.
आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज: महिला को मुक्त कराते हुए ऑटो समेत पंकज को पुलिस के हवाले कर दिया. घटना को लेकर थाना कांड संख्या 227/17 भादवि की धारा 354बी, 367 दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें