दुकान डाकेजनी कांड में प्राथमिकी
देवघर: बैजनाथपुर किराना दुकान में हुई डाकेजनी मामले में दुकानदार राजेश सिंह के बयान पर अज्ञात छह अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना के बाद से ही पुलिस ने सोमवार रात भर धनगौर सहित अन्य मुहल्लों में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. वहीं […]
देवघर: बैजनाथपुर किराना दुकान में हुई डाकेजनी मामले में दुकानदार राजेश सिंह के बयान पर अज्ञात छह अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना के बाद से ही पुलिस ने सोमवार रात भर धनगौर सहित अन्य मुहल्लों में छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. वहीं दो बाइक भी जब्त कर थाना लाया है. हिरासत में लिये गये युवक से पुलिस ने मंगलवार दिन भर पूछताछ की. पूछताछ में पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगा है. हालांकि पुलिस के कोई वरीय अधिकारी इस संबंध में कोई भी अधिकारिक जानकारी देने से पीछे हट रहे हैं.
सूत्रों के अनुसार पुलिस मामले की तह तक पहुंचने का दावा कर रही है. पुलिस का कहना कि शीघ्र मामले का खुलासा होगा. कांड में संलिप्त अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. सभी की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है. जानकारी हो कि सोमवार रात आठ से सवा आठ बजे के बीच छह सशस्त्र अपराधियों ने देवघर-दुमका मुख्य पथ बैजनाथपुर स्थित राजेश किराना स्टोर में धावा बोल कर गल्ले से करीब 12 हजार रुपये की डकैती की थी.
इस दौरान एक ग्राहक से कुछ नगदी व दूसरे ग्राहक से अपराधियों ने मोबाइल भी छिनतई की थी. अपराधियों में एक पतला, दुबला व गोरा रंग का था. वहीं बाकी सांवले रंग के थे. सभी अपराधी स्थानीय व हिंदी भाषा में बातचीत कर रहे थे. इसी आधार पर पुलिस छापेमारी में जुटी है.