सरस कुंज में पांच रिक्तियों के लिए 91 ने दिया साक्षात्कार

देवघर: जसीडीह स्थित सरस कुंज परिसर में भारतीय रेड क्रास सोसाइटी की देवघर शाखा की ओर से मानदेय पर संविदा आधारित पांच अलग-अलग पदों के लिए मंगलवार को दर्जनों युवक-युवतियों का साक्षात्कार लिया गया. इसके लिए कुल 117 अभ्यर्थियों ने आवेदन दे रखा था. मगर आज 91 आवेदक साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए. इनमें लेखापाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2014 10:03 AM

देवघर: जसीडीह स्थित सरस कुंज परिसर में भारतीय रेड क्रास सोसाइटी की देवघर शाखा की ओर से मानदेय पर संविदा आधारित पांच अलग-अलग पदों के लिए मंगलवार को दर्जनों युवक-युवतियों का साक्षात्कार लिया गया. इसके लिए कुल 117 अभ्यर्थियों ने आवेदन दे रखा था.

मगर आज 91 आवेदक साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए. इनमें लेखापाल के लिए 13, सहायक के लिए 51, माली के लिए 13, रसोइया के लिए 09 व सफाई कर्मी के लिए 05 आवेदक भाग लिया.

इस दौरान रेड क्रास सोसाइटी के प्रेसीडेंट सह डीसी की ओर से उनके प्रतिनिधि के रूप में कार्यपालक दंडाधिकारी प्रेमलता मुमरू, सोसाइटी के चेयरमेन राजेश राजपाल, वाइस चेयरमेन पवन टमकोरिया, सचिव नरेंद्र झा, सीए प्रो गोपाल चौधरी व कार्यकारिणी सदस्य प्रो आरएन सिंह, रीता चौरसिया आदि ने बारी-बारी से अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया. हालांकि सोसाइटी के प्रेसीडेंट के उपस्थित न रहने के कारण इसे अंतिम रूप नहीं दिया जा सका. जल्द ही इसे अंतिम रूप दिया जा सकता है. इस मौके पर सरस कुंड की प्रबंधक मधु कुमारी व आशीष कुमार व नवीन पंडित ने सहयोग दिया. उक्त जानकारी सोसाइटी के वीसी पवन टमकोरिया ने दी.

Next Article

Exit mobile version