संप के 60 छात्रों को दी जायेगी नि:शुल्क शिक्षा
देवघर: सुपर-30 टेक्नोविजन आइआइटी एकेडमी, पटना द्वारा संताल परगना के कुल 60 चयनित छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी करायी जायेगी. नि:शुल्क तैयारी के लिए छात्रों का चयन नेशनल साइंस प्रोफिसियंसी टेस्ट के आधार पर किया जायेगा. टेस्ट परीक्षा का आयोजन 15 अप्रैल को संत माइकल एंग्लो विद्यालय देवघर में होगा. यह बात […]
देवघर: सुपर-30 टेक्नोविजन आइआइटी एकेडमी, पटना द्वारा संताल परगना के कुल 60 चयनित छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी करायी जायेगी. नि:शुल्क तैयारी के लिए छात्रों का चयन नेशनल साइंस प्रोफिसियंसी टेस्ट के आधार पर किया जायेगा.
टेस्ट परीक्षा का आयोजन 15 अप्रैल को संत माइकल एंग्लो विद्यालय देवघर में होगा. यह बात संस्थान के फैकल्टी हेड डीके सिंह ने स्थानीय होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि टेस्ट परीक्षा में 10वीं व 12वीं बोर्ड एपियर्स तथा परीक्षा पास छात्र-छात्राएंसम्मिलित हो सकते हैं.
इसके लिए निर्धारित सेंटर पर परीक्षा फॉर्म भरना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि मेडिकल की तैयारी के लिए ‘मेडिको-30’ बैच बनाया जा रहा है. इसमें 30 विद्यार्थियों को नि:शुल्क शिक्षा जबकि 120 विद्यार्थियों का दाखिला नोमिनल फीस के आधार पर किया जायेगा. देवघर के अलावा झारखंड के हजारीबाग एवं जमशेदपुर में स्टडी सेंटर खोला गया है. यहां दो मई से कक्षाएं शुरू होगी. उन्होंने कहा कि संस्थान का उद्देश्य आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों को मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी करा कर पढ़ाई के लिए कॉलेज में दाखिला सुनिश्चित कराना है. इस मौके पर अभय कुमार सिंह व सौरभ कुमार झा आदि उपस्थित थे.