17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावण मास में बाबा बैद्यनाथ मंदिर की आय तीन करोड़, 24 दिनों में पहुंचे 31 लाख कांवरिये

– शेष पांच दिनों में पांच लाख बोल बम के आने की संभावना – इस साल 35 लाख से अधिक कांवरिये आयेंगे – मेले का संचालन बेहतर रहा, सभी ने मुस्तैदी से सेवा की – 2017 का श्रावणी मेला नया आयाम बनायेगा : डीसी मुख्य संवाददाता, देवघर श्रावणी मेले की चार सोमवारी बीत चुकी है. […]

– शेष पांच दिनों में पांच लाख बोल बम के आने की संभावना

– इस साल 35 लाख से अधिक कांवरिये आयेंगे

– मेले का संचालन बेहतर रहा, सभी ने मुस्तैदी से सेवा की

– 2017 का श्रावणी मेला नया आयाम बनायेगा : डीसी

मुख्य संवाददाता, देवघर

श्रावणी मेले की चार सोमवारी बीत चुकी है. सबकुछ शांतिपूर्ण रहा है. अब तक 24 दिनों में 30.97 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलार्पण कर लिया है. वहीं बाबा मंदिर की आय लगभग तीन करोड़ पार कर गयी है. बाबाधाम आ रहे श्रद्धालु सुखद अहसास लेकर जा रहे हैं. इस कारण 2017 का श्रावणी मेला एक नया आयाम बनायेगा. उक्त बातें डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने श्रावणी मेले के प्रेस कांफ्रेंस में कही.

पांचवी सोमवारी तक पांच लाख से अधिक श्रद्धालु आयेंगे

डीसी ने कहा कि अब अंतिम सोमवारी तक तकरीबन पांच लाख शिवभक्तों के आने की उम्मीद है. शेष दिन में भी जिला व पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारी पहले की तरह सभी जगहों पर मुस्तैद होकर अपने कर्तव्यों को पालन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस वर्ष श्रावणी मेला के दौरान 35 लाख से अधिक कांवरिये बाबाधाम जलार्पण करेंगे.

टेंट सिटी में 2.27 लाख श्रद्धालुओं ने किया विश्राम

उन्होंने बाबा मंदिर की आय के संबंध में बताया कि पिछले 23 दिनों में बाबा मंदिर की कुल आय 2.87 करोड़ हो गयी है. इसमें मंदिर के अन्य स्रोतों से आय भी शामिल हैं. मेले में तीन स्थानों पर टेंट सिटी का निर्माण किया गया था. इस टेंट सिटी में 2.27 लाख शिवभक्तों ने विश्राम किया.

बाबा मंदिर से आय

बाबा मंदिर : 7,51,806

बाबा मंदिर रात्री : 61,045

पार्वती मंदिर : 4,84,227

पार्वती मंदिर रात्रि : 11,547

कंप्यूटर रसीद : 49,21,656

हैंड रसीद : 8,59,405

शीघ्र दर्शनम 60% : 1,68,40,050

विकास बॉक्स : 45,80,369

अन्य मंदिरों से : 74,014

माली महल रसीद : 23,570

अन्य स्रोत से : 53,568

कुल आय : 2,86,61, 257

अन्य विभागों की आय

परिवहन शाखा : 23.77 लाख

वाहनों पर जुर्माना वसूली : 2.49 लाख

सेल्स टैक्स वसूली : 22.60 लाख

विद्युत विभाग की वसूली(बिजली कनेक्शन के एवज में) : 25.38 लाख

ये सुविधाए दी जा रही कांवरियों को

– सुरक्षा के लिए 160 सीसीटीवी कैमरा, 50 डीएफएमडी व एचएचएमडी कार्यरत

– 29 अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र में 1.04 श्रद्धालुओं का हुआ इलाज

– 10 इलेक्ट्रानिक तोरण द्वार व 3045 पोल पर स्पाइरल लाइट से सुसज्जित है शहर

– मेला क्षेत्र में 775 सफाई कर्मी दिन रात कर रहे सफाई

– 29 सूचना केंद्रों में 39,098 खोया-पाया का निबंधन

– 17324 बिछड़े को परिजनों से मिलाया गया

– पांच सांस्कृतिक मंच पर कांवरियों के मनोरंजन के लिए हर दिन कार्यक्रम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें