नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
देवघर : सदर अस्पताल के सामने पेट्रोल पंप के समीप स्थित एटीएम काउंटर पर अज्ञात व्यक्ति ने झांसा देकर पदमकांत झा का एटीएम बदल लिया गया और 23 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली. इस संबंध में पदमकांत ने नगर थाना में अज्ञात आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिक्र है कि उक्त एटीएम काउंटर पर वह पैसा ट्रांसफर कर रहा था.
तकनीकी गड़बड़ी के वजह से अपने पीछे खड़े व्यक्ति से उसने मदद ली. उसी दौरान झांसा देकर उसने पदमकांत का एटीएम बदल लिया. महज कुछ देर बाद उसे एकाउंट से 23 हजार रुपये की निकासी का एसएमएस मिला. यह भी जिक्र है कि उसे जो एटीएम कार्ड आरोपित ने थमाया है, वह किसी प्रमोद शर्मा के नाम का है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 499/17 भादवि की धारा 419, 420, 379 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.