साइबर ठगी के दो आरोपितों को ले गयी छत्तीसगढ़ पुलिस

कार्रवाई. महिला से 1.10 लाख की ठगी का है आरोप देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के ठाढ़ी गांव से छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा साइबर ठगी के मामले में सूरज केशरी व बिनोद यादव को गुरुवार रात गिरफ्तार किया गया था. शनिवार को पुलिस ने सूरज व बिनोद की कोर्ट में पेशी कराने के बाद चार दिनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2017 8:29 AM

कार्रवाई. महिला से 1.10 लाख की ठगी का है आरोप

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के ठाढ़ी गांव से छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा साइबर ठगी के मामले में सूरज केशरी व बिनोद यादव को गुरुवार रात गिरफ्तार किया गया था. शनिवार को पुलिस ने सूरज व बिनोद की कोर्ट में पेशी कराने के बाद चार दिनों के ट्रांजिट पर लिया.
छत्तीसगढ़ पुलिस दोनाें को अपने साथ गरियाबंद जिला ले गयी. दोनों पर बमकांड में मारे गये भीम यादव का मोबाइल व सिम कार्ड का इस्तेमाल कर फरजी बैंक अधिकारी बनकर छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के छुरा की रहने वाली एक महिला से 1.10 लाख की ठगी करने का आरोप है. पुलिस के अनुसार ठगी की राशि सूरज केशरी के बैंक खाते में ट्रांसफर की गयी थी. जबकि बिनोद के सिम कार्ड का भी इस्तेमाल फोन कॉल में पाया गया है. दोनों की संलिप्तता इस ठगी में सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस के एसआइ जयवीर भगत के नेतृत्व में टीम मोहनपुर पहुंची व मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार के साथ छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के अनुसार सूरज व बिनोद के अलावा इस साइबर ठगी में एक अन्य साइबर ठग शामिल है, जो इस पूरे गिरोह का मास्टर माइंड है. इस मास्टर माइंड के जरिये ही ठगी को अंजाम देकर महिला के खाते से पैसे का ट्रांसफर सूरज के खाते में किया गया है. पुलिस उक्त मास्टर माइंड की तलाश में है. बताया जाता है उक्त मास्टर माइंड घोरमारा का रहने वाला है. इधर रांची पुलिस भी घोरमारा के एक युवक की तलाश में बिलासी में छापेमारी करने पहुंची, पुलिस को पता चला है कि उक्त युवक खपरोडीह नहीं, बल्कि बिलासी में किराये पर रहता है.
ठाढ़ी गांव के सूरज केशरी व बिनोद यादव ट्रांजिट रिमांड पर

Next Article

Exit mobile version