सारठ-पालाेजोरी पीडब्ल्यूडी पथ बना जानलेवा
सारठ: सारठ-पालाजोरी पीडब्ल्यूडी मुख्य पथ दिनोदिन जानलेवा बनता जा रहा है. सड़क की दुर्दशा ही इसकी हालत बयां कर रही है. इस सड़क की मरम्मत छह महीने पहले ही की गयी थी. लेकिन पिछले एक महीने से स्टोन चिप्स लदे हैवी वाहन गुजरने से सड़क में जगह-जगह गड्ढा हो गया है. इन वाहनों के आवागमन […]
सारठ: सारठ-पालाजोरी पीडब्ल्यूडी मुख्य पथ दिनोदिन जानलेवा बनता जा रहा है. सड़क की दुर्दशा ही इसकी हालत बयां कर रही है. इस सड़क की मरम्मत छह महीने पहले ही की गयी थी. लेकिन पिछले एक महीने से स्टोन चिप्स लदे हैवी वाहन गुजरने से सड़क में जगह-जगह गड्ढा हो गया है. इन वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने में पूरी व्यवस्था फेल हो चुकी है.
खुलेआम विभिन्न थाना क्षेत्राें से पाकुड़ से बिहार ये वाहन ले जाये जा रहे हैं. कभी कभार कार्रवाई के नाम पर कुछ वाहन पकड़ लिये जाते हैं. लेकिन ये भी सवाल खड़े करते हैं. करोड़ों की सड़क खराब हो रही है. सरकारी राशि का दुरुपयोग हो रहा है और पूरी व्यवस्था इसकी अनदेखी कर रही है. सारठ-पालाेजोरी मुख्य पथ के मणिक डंगाल, मोदीबांध, केजीए विद्यालय, लोधरा, बसाहा, बदियामोड़, मटियारा समेत कई जगहों पर सड़कों पर बड़े गड्ढे सारी स्थिति बता रही है. कई बार दुर्घटना भी हाेती रहती है.