भादो मेला में कांवरियों की बढ़ेगी भीड़

देवघर: अंतिम सोमवारी व पूर्णिमा के साथ श्रावणी मेला का आज समापन हो जायेगा तथा मंगलवार से भादो मेला शुरू हो जायेगा. सावन की तरह ही भादो मेले में भी कांवरियों की भीड़ बाबा धाम पहुंचने की संभावना है. इसकी एक वजह यह भी है कि भादो मेले में आने वाले भक्त बाबा की स्पर्श […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2017 8:52 AM
देवघर: अंतिम सोमवारी व पूर्णिमा के साथ श्रावणी मेला का आज समापन हो जायेगा तथा मंगलवार से भादो मेला शुरू हो जायेगा. सावन की तरह ही भादो मेले में भी कांवरियों की भीड़ बाबा धाम पहुंचने की संभावना है. इसकी एक वजह यह भी है कि भादो मेले में आने वाले भक्त बाबा की स्पर्श पूजा कर सकते हैं. इससे पहले रविवार को बाबा मंदिर का पट खुलने के पूर्व कांवरियों की कतार सरकार भवन तक पहुंच गयी थी. वहीं सुबह सवा चार बजे से जलार्पण प्रारंभ होते ही छह बजे तक कतार नेहरु पार्क में सिमट गयी.

वहीं सात बजे तक पूरी कतार ही खत्म हो गयी. मेले की अंतिम सोमवारी को लेकर जिला प्रशासन ने पहले की तरह पुख्ता इंतजाम किये हैं. सोमवार को दोपहर बाद बाबा की विशेष पूजा के साथ मास व्यापी लगे अरघा को हटा कर स्पर्श पूजा की परंपरा को प्रारंभ कर दिया जायेगा.

बांग्ला सावन की एक सोमवार बाकी : बांग्ला पंचांग के अनुसार श्रावणी मेले का समापन 17 अगस्त को संक्रांति तिथि पर होगा. परंपरा के अनुसार, सोमवारी को विल्व पत्र प्रदर्शनी व मेले के अंतिम दिन 17 अगस्त को संक्रांति तिथि पर प्रदर्शनी का समापन होगा.

Next Article

Exit mobile version