सावन की अंतिम सोमवारी में देखें, बाबाधाम की महाआरती लाइव
श्रावणी मेले का आज समापन हो गया. प्रभात खबर ने हर रोज शाम साढ़े सात बजे बाबा मंदिर से फेसबुक लाइव के जरिये लाइव आरती आप तक पहुंचायी. शाम होते ही कैसे मंदिर का माहौल भक्तिमय हो जाता है. मंदिर में शंख, घंटी और आरती का मनोरम दृश्य आप अपने मोबाइल पर देख रहे थे. […]
श्रावणी मेले का आज समापन हो गया. प्रभात खबर ने हर रोज शाम साढ़े सात बजे बाबा मंदिर से फेसबुक लाइव के जरिये लाइव आरती आप तक पहुंचायी. शाम होते ही कैसे मंदिर का माहौल भक्तिमय हो जाता है. मंदिर में शंख, घंटी और आरती का मनोरम दृश्य आप अपने मोबाइल पर देख रहे थे.
इस तीर्थस्थल में देश के कोने -कोने से लोग कांवर लेकर जुटते हैं. इलाके में महीने भर चलने वाले यह त्यौहार वर्षो से इस परंपरा को समेटे हुए हैं. देवघर शहर अपने इस विराट स्वरूप के चलते झारखंड का धार्मिक व अध्यात्मिक केंद्र बनता है. सावन का महीना देवघर में रोजी-रोजगार का एक बड़ा साधन बनकर आता है.
श्रावणी मेले में मानसिंघी से लेकर शिवगंगा के आसपास व लक्ष्मीपुर चौक तक अस्थायी दुकानें सजती हैं. पांच सोमवारी में हमने बाबा धाम से लाइव कई रिपोर्ट आपतक पहुंचायी. बाबाधाम में बम की अफवाह पर सुरक्षा का जायजा लिया. कई खबरें हमने लाइव आपके मोबाइल पर उपलब्ध करायी.