सारठ : राखी के दिन सात साल की मासूम से दुष्कर्म, हालत गंभीर, सदर अस्पताल रेफर
सारठ : बहनों की रक्षा करने की कसम खानेवाले समाज में रक्षा बंधन के दिन एक सात साल की बच्ची निर्भया (काल्पनिक नाम) दुष्कर्म की शिकार हो गयी. घटना देवघर के सारठ थाना क्षेत्र की है. गांव के ही युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. घटना के बाद वह लड़की को बेहोशी की हालत […]
सारठ : बहनों की रक्षा करने की कसम खानेवाले समाज में रक्षा बंधन के दिन एक सात साल की बच्ची निर्भया (काल्पनिक नाम) दुष्कर्म की शिकार हो गयी. घटना देवघर के सारठ थाना क्षेत्र की है. गांव के ही युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. घटना के बाद वह लड़की को बेहोशी की हालत में आहर किनारे छोड़ कर भाग गया. पीड़िता की मां ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 10 बजे बेटी पशु चराने घर से निकली थी. लगभग एक घंटा के बाद किसी ने सूचना दी कि बेटी आहर किनारे पड़ी हुई है. यह सुनकर वह गांववालों के साथ पहुंची तो देखा कि बेटी नग्न अवस्थामें बेहोशी की हालत में दर्द से कराह रही है. पहले तो मामले को गांव स्तर पर ही रफा-दफा करने का प्रयास किया गया.
परंतु, बच्ची की हालत काफी नाजुक होने पर उसे सीएचसी सारठ लाया गया. जहां ग्रामीण ने कहा कि बच्ची पानी में डूब गयी थी. जब सीएचसी प्रभारी ने जांच की तो पानी का अंश नहीं पाया गया. शरीर पर जख्म देख प्रभारी चिकत्सा पदाधिकारी ने नर्स को लड़की की स्थिति देखने को कहा. जांच के बाद नर्स ने बताया कि लड़की के आंतरिक अंगों में चोट लगी हुई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएचसी प्रभारी ने बीडीओ निशा कुमारी सिंह को घटना की जानकारी दी. इधर, खबर सुनकर सारठ मुखिया अनिल राव व बगडबरा मुखिया प्रतिनिधि सीएचसी पहुंचे और घटना की जानकारी देवघर एसपी को दी.
एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सारठ थाना प्रभारी को अविलंब कार्रवाई करने का निर्देष दिया.इसके बाद 15 मिनट के अंदर ही थाना प्रभारी एनडी राय सीएचसी पहुंचे तथा चिकित्सक से घटना की जानकारी ली. चिकित्सक डाॅ विधु बिनोद ने बताया कि पीड़िता के आंतरिक अंगो में गहरे जख्म हैं. उसकी हालत काफी नाजुक थी. इस कारण बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
इसके बाद थाना प्रभारी भथरिया गांव पहुंचे और दो युवकों को हिरासत में लिया. पुलिस ने उनके नाम का खुलासा नहीं किया है. पीड़िता का बयान दर्ज करने के लिए देवघर सदर अस्पताल में पुलिस की टीम भेजी गयी है. सारठ पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार एवं मधुपुर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने थाने पहुंच कर घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.