जदयू प्रत्याशी डॉ आजाद ने किया गोड्डा व महगामा क्षेत्र का दौरा
देवघर: गोड्डा संसदीय क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी डॉ राजवर्धन आजाद ने बुधवार को गोड्डा व महगामा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान डॉ आजाद ने गांव-गांव में जनसंपर्क चलाया व लोगों ने उनका जोरदार ढंग से स्वागत भी किया. डॉ आजाद ने कहा कि गांवों में उनको आपार जनसमर्थन मिल रहा है. मीडिया प्रभारी बृजभूषण […]
देवघर: गोड्डा संसदीय क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी डॉ राजवर्धन आजाद ने बुधवार को गोड्डा व महगामा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान डॉ आजाद ने गांव-गांव में जनसंपर्क चलाया व लोगों ने उनका जोरदार ढंग से स्वागत भी किया.
डॉ आजाद ने कहा कि गांवों में उनको आपार जनसमर्थन मिल रहा है. मीडिया प्रभारी बृजभूषण राम ने बताया कि बुधवार को राज कॉम्प्लेक्स में सुबह कार्यकर्ताओं के साथ प्रत्याशी डॉ आजाद बैठक व प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
इसके बाद करनीबाद में बूथ कमेटी की बैठक, खिजुरिया से नागरिक जनसंपर्क अभियान की शुरुआत कर बमबम बाबा कुटिया, हंसकूप, बिलासी, दाता जमार पर चादर पोशी, गणोश कला मंदिर, शिवगंगा लेन, लक्ष्मीपुर चौक, गोविंद खवाड़े लेन, चक्रवर्ती लेन, खुशी दत्त द्वारी लेन, श्यामाचरण मिश्र लेन, बैजनाथ लेन, बड़ा बाजार व आजाद चौक में जनसंपर्क किया जायेगा.