इतनी बेइज्जती के बाद जीना नहीं चाहती
नग्न फोटो वायरल होने पर पीड़ित छात्रा ने कहा, बहुत गिड़गिड़ाये, किसी ने नहीं सुनी वार्डन ने भी नहीं की मदद बेइज्जती को झेल कर कैसे जीयेंगे अनुसूचित जनजाति थाने में शिकायत किये लेकिन उस दिन कोई कार्रवाई नहीं हुई महज 18,600 रुपये के लिए सहपाठियों ने ही मेरी जिंदगी खराब कर दी देवघर : […]
नग्न फोटो वायरल होने पर पीड़ित छात्रा ने कहा, बहुत गिड़गिड़ाये, किसी ने नहीं सुनी
वार्डन ने भी नहीं की मदद
बेइज्जती को झेल कर कैसे जीयेंगे
अनुसूचित जनजाति थाने में शिकायत किये लेकिन उस दिन कोई कार्रवाई नहीं हुई
महज 18,600 रुपये के लिए सहपाठियों ने ही मेरी जिंदगी खराब कर दी
देवघर : उपराजधानी दुमका में एसपी महिला कॉलेज के आदिवासी हाॅस्टल की छात्राओं ने मोबाइल चोरी के शक पर अपनी ही क्लासमेट की न सिर्फ जमकर पिटाई की, बल्कि 18,600 रुपये के लिए छात्रा को निर्वस्त्र कर उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फोटो वायरल होने के बाद पीड़ित छात्रा काफी सदमे में है. पीड़ित छात्रा ने आज मीडिया को दिये बयान में कहा है कि एक दिन-एक रात उन लोगों ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया, मारा, पीटा. बहुत गिड़गिड़ाये लेकिन किसी ने नहीं सुनी.
हॉस्टल के वार्डेन से भी आग्रह किया कि मैं अपने मम्मी-पापा को खबर भेजी हूं वे पैसा दे देंगे, लेकिन उन लोगों ने एक नहीं सुनी. नग्न फोटो इंटरनेट पर डाल दिया. ”मुझे बेइज्जत कर दिया. अब जी कर क्या करेंगे. हम मर जायेंगे.”