देवघर कॉलेज में बैठक, लिया गया निर्णय 28 अगस्त से शुरू होगी क्लास ड्रेस कोड का सख्ती से अनुपालन
देवघर : देवघर कॉलेज देवघर में प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्टॉफ काउंसिल की बैठक हुई. कॉलेज को प्रीमियर श्रेणी में शामिल किये जाने के बाद मानव संसाधन विकास विभाग की रांची में आहूत बैठक के निर्णय से प्राचार्य ने सबों को अवगत कराया. निर्देशानुसार कॉलेज के समुचित विकास के लिए त्रिवर्षीय […]
देवघर : देवघर कॉलेज देवघर में प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्टॉफ काउंसिल की बैठक हुई. कॉलेज को प्रीमियर श्रेणी में शामिल किये जाने के बाद मानव संसाधन विकास विभाग की रांची में आहूत बैठक के निर्णय से प्राचार्य ने सबों को अवगत कराया. निर्देशानुसार कॉलेज के समुचित विकास के लिए त्रिवर्षीय एवं पंद्रह वर्षीय रूप रेखा प्रस्तुत किया गया.
साथ ही प्राध्यापकों की ओर से भिन्न प्रस्तावों का स्वागत करते हुए पूर्ण सहमति से कॉलेज के कार्यक्रम में शामिल किया गया. पंद्रह अगस्त को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को धूमधाम से मनाने पर बिंदुवार विचार-विमर्श किया गया.
28 अगस्त से कॉलेज में विभिन्न कक्षाओं का संचालन नियमित रूप से आयोजित कराने का निर्णय लिया गया. कॉलेज द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड भी अनिवार्य रूप से लागू करने का निर्णय लिया गया. ड्रेस कोड का अनुपालन नहीं करने वाले विद्यार्थियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. बैठक में काॅलेज के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, सभी प्राध्यापक आदि मौजूद थे.