ग्राम सभा के अनुमोदन से लाभुक को मिलेगी गाय
जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक में निर्णय देवघर : गुरुवार को जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. खरीफ व रबी फसल 2017-18 के दौरान कृषि कार्यों के सफल संचालन के लिए कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, इफको, मत्स्य विभाग, गव्य विकास, पशुपालन विभाग व उद्यान […]
जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक में निर्णय
देवघर : गुरुवार को जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. खरीफ व रबी फसल 2017-18 के दौरान कृषि कार्यों के सफल संचालन के लिए कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, इफको, मत्स्य विभाग, गव्य विकास, पशुपालन विभाग व उद्यान विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक के दौरान गव्य विकास विभाग से ग्रामीण क्षेत्रों में बीपीएल कार्डधारी महिलाओं को दी जाने वाली गाय की योजनाओं की समीक्षा करते हुए डीसी ने कहा कि इस योजना से जितनी भी महिलाओं का चयन किया जाता है वो ग्रामसभा के माध्यम से किया जाये. ग्राम सभा से चयन होने के बाद योजना का लाभ महिलाओं को दिया जाये.
इन लाभुकों को पहले आयें-पहले पायें के आधार पर गाय दी जाये. जिन महिलाओं का आवेदन पहले आये उनका सत्यापन बीडीओ द्वारा पहले कराया जाये, उसके बाद ही गाय मुहैया करायें. बैठक में डीएओ एसएन सरस्वती ने बताया कि सभी प्रखंडों में बीज वितरण का कार्य किया जा चुका है. उर्वरक वितरण का भी कार्य चल रहा है. देवघर जिले में इस बार लगभग 96-97 प्रतिशत धान रोपनी हुई है. डीसी ने मेढ़बंदी का कार्य बरसात के बाद करने का निर्देश दिया.
एमआरपी से अधिक दरों पर नहीं बेची जाये खाद : बैठक के दौरान डीसी ने इफको के प्रतिनिधि को निर्देश दिया कि जिस भी खाद का क्रय किया जाना है उसे एमआरपी दर पर बेचा जाये. एमआरपी से अधिक दर पर इसे न बेचा जाये. मत्स्य विभाग द्वारा बताया गया कि मछुआ आवास योजना के तहत विभाग द्वारा 375 आवासों का निर्माण होना है. इसमेें 1500 आवेदन प्राप्त हुए हैं. प्राप्त आवेदनों में से जिन आवेदनों में सभी नियमों एवं शर्तों की पूर्ति होगी. उन्हें ही इस आवास योजना का लाभ मिलेगा. मत्स्य बीज वितरण का कार्य भी समय पर पूर्ण करने को कहा गया. बैठक में डीडीसी जन्मेजय ठाकुर, डीसीओ सुशील कुमार समेत अन्य पदाधिकारी थे.