156 प्रतिष्ठानों से लिया गया था सैंपल, 30 की रिपोर्ट पहुंची
20 के रिपोर्ट में पायी गयी है गड़बड़ी, एसीएमओ कार्यालय से नोटिस भेजने की तैयारी देवघर : श्रावणी मेला में खाद्यान्नों की गुणवत्ता नियंत्रण सहित कालाबाजारी पर रोकथाम, अपमिश्रण जांच के क्रम में खाद्य निरीक्षकों की टीम द्वारा 156 प्रतिष्ठानों से सैंपल कलेक्ट किये गये थे. उक्त सभी सैंपल एसीएमओ कार्यालय द्वारा खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला […]
20 के रिपोर्ट में पायी गयी है गड़बड़ी, एसीएमओ कार्यालय से नोटिस भेजने की तैयारी
देवघर : श्रावणी मेला में खाद्यान्नों की गुणवत्ता नियंत्रण सहित कालाबाजारी पर रोकथाम, अपमिश्रण जांच के क्रम में खाद्य निरीक्षकों की टीम द्वारा 156 प्रतिष्ठानों से सैंपल कलेक्ट किये गये थे. उक्त सभी सैंपल एसीएमओ कार्यालय द्वारा खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला रांची भेजा गया था. इनमें से 30 सैंपल के जांच रिपोर्ट एसीएमओ कार्यालय को प्राप्त हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 20 सैंपल के जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी पायी गयी गयी है. जिन प्रतिष्ठानों से प्राप्त जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी मिली है, उन्हें एसीएमओ कार्यालय द्वारा नोटिस भेजने की तैयारी हो चुकी है. श्रावणी मेला में देवघर के स्थायी दुकानें तो रहती ही है.
वहीं सैकड़ों दुकानें समेत प्रसाद काउंटर, होटल रेस्तरां अस्थायी तौर पर सावन-भादो मेले के लिये खुलते हैं. श्रावणी मेला में खाद्यान्नों की गुणवत्ता नियंत्रण सहित कालाबाजारी पर रोकथाम, अपमिश्रण जांच व मापतौल यंत्रों पर निगरानी रखने हेतु उड़नदस्ता सह छापामारी दल कार्य करती है. श्रावणी मेला 2017 में यहां खाद्य निरीक्षक गुलाब लकड़ा व संजय कुमार की प्रतिनियुक्ति हुई थी. श्रावणी मेला में देवघर के स्थायी दुकानें तो रहती ही है. वहीं सैकड़ों दुकानें समेत प्रसाद काउंटर, होटल रेस्तरां अस्थायी तौर पर सावन-भादो मेले के लिये खुलते हैं. इन प्रतिष्ठानों से कलेक्ट किये गये सैंपल पर कोडिंग कर एसीएमओ कार्यालय में जमा किये जाते हैं ताकि यह न पता चल सके कि कौन सैंपल किस प्रतिष्ठान से लिया गया.