चोरी की दो बाइक के साथ तीन को दबोचा
क्राइम. बाइक चोरी कर बदल देते थे नंबर प्लेट सारठ बाजार : सारठ पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के कालीजोत समीप कर्मा मोड़ से दो चोरी की बाइक बरामद की है. पुलिस ने तीन युवकों को भी मौके पर से गिरफ्तार किया. जब्त दोनों बाइक हीरो […]
क्राइम. बाइक चोरी कर बदल देते थे नंबर प्लेट
सारठ बाजार : सारठ पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के कालीजोत समीप कर्मा मोड़ से दो चोरी की बाइक बरामद की है. पुलिस ने तीन युवकों को भी मौके पर से गिरफ्तार किया. जब्त दोनों बाइक हीरो होंडा पैशन प्रो का नबंर जेएच 10 एआर 1671 तथा जेएच 10 एआर 2175 की जांच की तो पुलिस के होश उड़ गये. दोनों ही नंबर फरजी थे. पुलिस ने बताया कि युवकों ने दोनों बाइक के नंबर प्लेट बदल दिये हैं. जांच में पता चला कि पैशन प्रो जेएच 10 एआर 1671 बजाज पल्सर का है और इसका 10 नवंबर 2014 तथा जेएच 10 एआर 2175 हीरो इक्सट्रीम 10 अक्तूबर 2014 को धनबाद आरटीओ कार्यालय से रेजिस्ट्रेशन हुआ है.
पुलिस ने कहा कि अपराधियों द्वारा चोरी किये गये बाइक का नंबर बदल कर बेचने के फिराक में थे. हिरासत में लिये गये तीनों युवकों ने अपना नाम निजाम अंसारी, शमशेर अंसारी व सददाम अंसारी बताया व उनका घर कर्माटांड़ थाना क्षेत्र नवाडीह तारा बहाल है. पुलिस तीनों युवकों से पूछताछ कर रही है. युवकों ने पुलिस के समक्ष कई खुलासे भी किये. तीनों ने अपने कई साथियों के भी नाम का खुलासा किया है जो इस धंधे में शामिल हैं. युवकों ने बताया कि उन लोगों ने बाइक 13 हजार 500 रुपये में खरीदी है. पूछे जाने पर पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिये गये युवकों से पूछताछ की जा रही है. चोरी के दो मोटरसाइकिल जब्त व तीन युवकों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिये जाने को पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है. हाल ही के दिनों में सारठ थाना क्षेत्र से कई बाइक की चोरी हो चुकी है. मौके पर एएसआइ बीरेंद्र सिंह, ललन सिंह, अकील अहमद, अब्दुल कलाम, नारायण राय आदि थे.