चोटी काटने की अफवाह से महिला हो गयी बेसुध

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के झालर गांव में चोटी काटने की अफवाह से महिला बेसुध हो गयी. झालर निवासी खेखरु मंडल व उनकी पत्नी सोनामनी देवी अपने कमरे में सोये थे. पत्नी के अनुसार सुबह छह बजे सोनामनी जब सोकर उठी व अपनी बाल सहला रही थी तो देखा कि करीब छह इंच कटा हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2017 10:08 AM
देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के झालर गांव में चोटी काटने की अफवाह से महिला बेसुध हो गयी. झालर निवासी खेखरु मंडल व उनकी पत्नी सोनामनी देवी अपने कमरे में सोये थे. पत्नी के अनुसार सुबह छह बजे सोनामनी जब सोकर उठी व अपनी बाल सहला रही थी तो देखा कि करीब छह इंच कटा हुआ बाल उसके हाथ में आ गया है. अपना कटा हुआ बाल देखते ही सोनामनी मुर्क्षित होकर बेसुध हो गयी. परिजनों ने उसके हाथ-पैर पर तेल लगाया व पानी पिलाया, तब महिला को होश आया.

करीब एक घंटे तक यह ड्रामा चलता रहा. महिला का मायके घोरमारा के समीप बांक गांव में ढिकाय मंडल के घर में है. मायके से महिला का भाई आया व भय की वजह से तत्काल सोनामनी को घर ले गयी. यह अफवाह गांव में अाग की तरह फैल गयी. अफवाह की वजह से ही झालर, घोरमारा, बांक, गोरे, बांझी, जमरो आदि इलाके में लोग अपने-अपने घरों के दरवाजे में नीम का पत्ता व गोबर लगा लिया है. हालांकि कई लोग इस तरह की घटना को पूरी तरह अफवाह बता रहे हैं.

सरैयाहाट में चोटी कटी, महिला बेहोश
सरैयाहाट. प्रखंड के पिंडरा गांव में महफुज अंसारी की 22 वर्षीय पत्नी फातमा बीबी की चोटी कटने के बाद वह बेहोश हो गयी. बेहोशी की हालत में परिजनों ने उसे सरैयाहाट अस्पताल में भरती कराया है. पीड़िता के परिजनों ने बताया कि वह खाना बना रही थी कि इसी बीच उसे लगा कि कोई उसके बाल को काट रहा है. इसके थोड़ी देर बाद उसकी बेहोशी जैसी हालत हो गयी. तब उसे अस्पताल पहुंचाया गया. चिकित्सक ने उसे इलाज के दौरान स्लाइन चढ़ाया, तब जाकर वह होश में आयी.

Next Article

Exit mobile version