एसडीओ के नेतृत्व में सत्यापन करने बिहार आर्मोरी टीम पहुंची
देवघर: एसडीओ जय ज्योति सामंता के नेतृत्व में टीम कास्टर टाउन स्थित बिहार अर्मोरी पहुंची. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लाइसेंस धारकों द्वारा जमा कराये गये बंदूक, रायफल व पिस्टल का सत्यापन किया गया. एक-एक हथियार निकाल कर लक्ष्सेंस से मिलान कराया गया. इस दौरान एसडीपीओ अनिमेष नैथानी सहित जेपीएससी के चयनित प्रशिक्षु अधिकारी सचिदानंद कुमार […]
देवघर: एसडीओ जय ज्योति सामंता के नेतृत्व में टीम कास्टर टाउन स्थित बिहार अर्मोरी पहुंची. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लाइसेंस धारकों द्वारा जमा कराये गये बंदूक, रायफल व पिस्टल का सत्यापन किया गया.
एक-एक हथियार निकाल कर लक्ष्सेंस से मिलान कराया गया. इस दौरान एसडीपीओ अनिमेष नैथानी सहित जेपीएससी के चयनित प्रशिक्षु अधिकारी सचिदानंद कुमार वर्मा व अन्य मौजूद थे. पत्रकारों से एसडीपीओ ने कहा जो लाइसेंस धारक हथियार का सत्यापन नहीं कराये हैं. वहीं जिन्होंने सत्यापन के बाद हथियार जमा नहीं कराया, थाना की सूची से मिलान कर सत्यापन किया गया. अब आगे की कार्रवाई के लिये लिखा जायेगा.
79 ने नहीं कराया सत्यापन, 10 ने नहीं किया जमा : नगर थाना से मिली जानकारी के मुताबिक 79 लाइसेंस धारकों ने अब तक हथियार का सत्यापन नहीं कराया है. वहीं सत्यापन के बाद अब तक 10 लोगों ने थाने में हथियार जमा ही नहीं कराया है. इस सूची में वैसे लोगों का नाम शामिल है, जिन्होंने यहां से लाइसेंस ले लिया है, किंतु यहां से कहीं अन्यत्र चले गये हैं. ऐसे लाइसेंस धारकों की सूची में कई अधिकारी, अधिवक्ता, इंजीनियर व रसूखदार लोगों का नाम शामिल है.